अभाविप की बैठक में सदस्यता अभियान और शैक्षणिक आंदोलन पर हुई चर्चा

अभाविप की बैठक में सदस्यता अभियान और शैक्षणिक आंदोलन पर हुई चर्चा

संसू, नावकोठी (बेगूसराय) : अभाविप नावकोठी इकाई की बैठक थाना चौक के पास नगर उपाध्यक्ष अजीत कुमार के आवास पर बैठक हुई। इसमें सदस्यता अभियान और शैक्षणिक आंदोलन को लेकर चर्चा की गई। बैठक में पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अजीत चौधरी, विभाग प्रमुख विजेंद्र कुमार, विभाग सह संयोजक शिवम कुमार, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राज दीपक गुप्ता आदि शामिल हुए।
पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अजीत चौधरी ने कहा कि परिषद शैक्षणिक समस्याओं को लेकर सालों भर कॉलेज कैंपस में आवाज उठाती रही है। परंतु , वर्तमान बिहार सरकार छात्र विरोधी है। सिर्फ चुनावी फायदे के लिए छात्रों को साइकिल, पोशाक और छात्रवृत्ति आदि का लाभ देती है। छात्रों की मूलभूत आवश्यकता पठन-पाठन पर कोई ध्यान नहीं देती है। कालेज से लेकर स्कूल तक शिक्षकों की कमी है। सिर्फ फार्म भरवाना, परीक्षा लेना एवं डिग्री बांटने का काम किया जा रहा है। बिहार के मुख्यमंत्री ने सभी प्रखंडों में डिग्री कालेज खोलने की घोषणा की थी, जो अभी तक धरातल पर नहीं उतर पाया है। विभाग प्रमुख विजेंद्र कुमार ने कहा कि विद्यार्थी परिषद का सदस्यता अभियान 20 अगस्त से पांच सितंबर तक पूरे जिले में चलेगा। जिले में 30 हजार एवं नावकोठी प्रखंड में दो हजार छात्र-छात्राओं को सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है। मौके पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राज दीपक गुप्ता, नगर मंत्री चंदन कुमार गुप्ता, एसएफडी प्रमुख सुमन कुमार झा, सुमंत, गुलशन, मनीष, सोनू, जूली, रश्मि आदि मौजूद थे।

अन्य समाचार