चकाई मोड़ पर सड़क में बने गड्ढे से हो रही दुर्घटनाएं

फोटो 21 जमुई 16

संवाद सूत्र, चंद्रमंडी (जमुई):
चकाई मोड़ पर इन दिनों सड़क में बने गड्ढे में लगातार दुर्घटना हो रही है। जिससे वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, जबकि यह काफी व्यस्त सड़क है। यहां से देवघर, रांची, जमुई, गिरिडीह तथा बांका सहित अन्य स्थानों के लिए प्रतिदिन वाहनों का आवागमन होता है। प्रतिदिन बाइक चालक एवं ई रिक्शा चालक दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। हल्की बारिश हो जाने के कारण गड्ढे में पानी भर जाता है। जिससे वाहन चालकों को अंदाजा नहीं रहता और वह गड्ढे में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं। रविवार की दोपहर मोड़ पर बने गड्ढे में एक लकड़ी रखा ई रिक्शा असंतुलित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिससे उसमें रहा चालक एवं उसका सहयोगी बाल बाल बच गया। बताया जाता है कि गंगारायडीह से लकड़ी लेकर नगरी की ओर जा रहा ई रिक्शा गड्ढे में पलट गया। जिससे उस पर रखा लकड़ी सड़क पर बिखर गया। जबकि चालक और उसका सहयोगी ई रिक्शा में ही फंस गया। मौके पर रहे स्थानीय लोगों द्वारा दोनों को ई रिक्शा से निकाला गया और सड़क पर गिरे लकड़ी को हटाया गया। इस दौरान कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई। बताते चलें कि डेढ़ साल पूर्व ही चकाई चौक पर चकाचक सड़क का निर्माण कराया गया था। मात्र एक साल बाद ही वहां गड्ढे बन गए हैं। जिससे चालकों को काफी दिक्कत हो रही है। स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से अविलंब गड्ढे की मरम्मत कराने की मांग की है।

अन्य समाचार