स्वास्थ्य शिविर में 300 मरीजों का हुआ इलाज

फोटो 21 जमुई 15

संवाद सहयोगी, जमुई : नगर परिषद क्षेत्र के नीमारंग मोहल्ला में रविवार को तौहीद कल्चरल ट्रस्ट द्वारा रविवार को नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। शिविर का शुभारंभ ट्रस्ट के संस्थापक शेख अकमल जौहर, अध्यक्ष आलम अंसारी, सचिव मु. राशिद इकबाल, वार्ड पार्षद मु. मुर्शीद आलम एवं अफरोज आलम द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। डाक्टरों की टीम में शिशु रोग विशेषज्ञ डा. अमित रंजन, हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. मनीषी अनंत, डा. आफताब आलम, डा. राखी कुमारी और डा. जितेंद्र आनंद द्वारा बारी -बारी से सभी मरीजों का स्वास्थ्य जांच किया गया। इस दौरान शाम तक इलाज के लिए आए मरीजों की भीड़ उमड़ी रही। संबंधित मरीजों का नि:शुल्क तापमान, ब्लड प्रेशर, वजन, डायबिटीज समेत अन्य आवश्यक जांच किया गया। शिविर में लगभग 300 मरीजों को आवश्यक जांच कर दवाइयां दी गई। इलाज के लिए आए मरीजों ने खुशी जाहिर करते हुए ट्रस्ट के सदस्यों और डाक्टरों को ढेर सारी दुआएं दी। इस अवसर पर डाक्टरों ने कहा की इस शिविर में आए सभी मरीजों का 15 दिनों तक नि:शुल्क इलाज निजी क्लीनिक पर भी किया जाएगा। ट्रस्ट के संस्थापक शेख अकमल जौहर ने बताया कि ट्रस्ट द्वारा हमेशा समाज की उन्नति का कार्य किया जा रहा है। गरीबों की मदद के अलावा समाज के सभी तबके के लोगों को हर क्षेत्र में मदद की जाती है। शिक्षा, स्वास्थ्य के अलावा अन्य सामाजिक कार्यों में ट्रस्ट की अग्रणी भूमिका रहती है। जिससे लोगों का पूरा सहयोग भी मिल रहा है। ट्रस्ट समाज के दबे- कुचले, पिछड़े लोगों के साथ-साथ गरीब और असहाय की मदद के लिए उनके सुख-दुख में हमेशा आगे रहता है। इस अवसर पर ट्रस्ट के सदस्य मु. नौशाद आलम, मु. युनुस अंसारी, मु. सहबाज, मु. इरशाद, मु. सहूद आलम समेत अन्य लोग मौजूद थे।

अन्य समाचार