मां काली की वार्षिक पूजा प्रारंभ, कल होगी भव्य पूजा

फोटो- 21 जमुई- 2

- पूरा वातावरण भक्तिमय, भक्तो की भीड़ मंदिर में उमड़ी
संवाद सूत्र, झाझा (जमुई): पुरानी बाजार स्थित शक्तिपीठ मां काली मंडप की वार्षिक पूजा धूमधाम से प्रारंभ हो गई। सुबह से ही भक्तों की भीड़ मां काली के दरबार में उमड़ रही है। 23 अगस्त को भव्य वार्षिक पूजा होगी। वार्ड पार्षद के प्रतिनिधि शशिकांत झा ने बताया कि वार्षिक पूजा की तिथि के निर्धारण के साथ ही मां काली की पूजा प्रारंभ हो जाती है। 19 अगस्त से मंदिर में पाठ हो रहा है। इस पूजा में बाहर रह रहे भक्त शामिल होते हैं। पुरानी बाजार के पंडित दिलीप झा एवं कृष्ण मुरारी झा सहित अन्य मां की आराधना में लगे हुए हैं। शशिकांत झा ने बताया कि मां की भव्य पूजा की जा रही है। परंपरा रही है कि चरघरा के निवासियों द्वारा बलिदान की जाती है। कार्यक्रम को सफल बनाने में साहेब झा, झुलन झा, आनंद झा, कारे झा, अजीत झा, लालबाबू झा, रानू झा, अमन झा, अमन माथुरी, सन्नी झा, अभिषेक झा, राज झा, अमन झा सहित कई युवा लगे हुए हैं। दूसरी ओर पीपराडीह काली मंदिर में भी वार्षिक पूजा प्रारंभ कर दी गई। इस मंदिर में उसी तिथि को भव्य पूजा-अर्चना होगी।

--
बाक्स
भक्ति जागरण कार्यक्रम आज
22 अगस्त को पुरानी बाजार मां काली मंदिर में भक्ति जागरण का आयोजन किया जाएगा। जिसमें मां शारदा म्यूजिकल ग्रुप के कलाकार भाग लेंगे। भजन गायक में धीरज पांडेय, आदित्य राज, गायिका में स्वीटी राज एवं पल्लवी झा सहित कई कलाकार शामिल होंगे।

अन्य समाचार