मेरा भोला है भंडारी, करता नंदी की सवारी.

संसू, सिमरीबख्तियारपुर (सहरसा)। मेरा भोला है भंडारी, करता नंदी की सवारी. गीत से शनिवार रात सिमरीबख्तियारपुर के हाई स्कूल मैदान पर श्रद्धालु झूमते रहे। मुंगेर के छर्रापट्टी से बाबा मटेश्वर धाम में जलाभिषेक के लिए 162 फीट कांवर के साथ पहुंचे कांवरिया का बोल बम सेवा समिति की ओर से स्वागत किया गया। कांवरिया के थकान को दूर करने के लिए जागरण का भी आयोजन किया। जिसका उद्घाटन पूर्व विधायक अरुण यादव, नप ईओ केशव गोयल, शंकर भगत, डा. आनंद भगत, श्रवण भगत, प्रमोद भगत, सुमित गुप्ता, हसनैन मोहसिन आदि ने फीता काट कर किया।


---- हाई स्कूल मैदान पर लोगों का लगा जमावड़ा
---- रविवार देर शाम मुंगेर के छर्रा पट्टी से बदला, धमारा, कोपरिया के रास्ते 162 फीट का कांवर सिमरी बख्तियारपुर उच्च विद्यालय के मैदान में पहुंचा। रंग - बिरंगी लाइटों से चमकता कांवर को सूर्य कला लोक से जुड़े कोलकाता, सुल्तानगंज, बनारस के कारीगरों ने तैयार किया था। कांवर को देखने और पूजा करने के लिए लोगो का हुजूम उमड़ पड़ा। मटेश्वर धाम के पूर्व अध्यक्ष मुन्ना भगत ने बताया कि कांवरिया मटेश्वर धाम में जलाभिषेक करेंगे। मौके पर बोल बम सेवा समिति के अध्यक्ष शंकर भगत, शंकर भगत ने कहा कि बाबा के भक्तों के लिए बोलबम सेवा समिति की ओर से भोजन और फलाहारी बम के फल का इंतजाम किया गया। पंकज भगत ने बताया कि बोल बम सेवा समिति की ओर से बीते कई वर्षों से इस तरह का आयोजन किया जा रहा है। इस मौके पर सौरव भगत, प्रेम भगत, श्रवण भगत, अजय चौरसिया, राजकुमार गुप्ता, वकील गुप्ता, मिटू भगत, राकेश भगत, मुन्ना गुप्ता, कृष्ण कुमार ,रंजन गुप्ता, विपिन कुमार, अनिल कुमार, शंकर पासवान, उमेश गुप्ता , छोटू दास, पंकज भगत, राहुल सेम, विक्की गुप्ता, ओम बाबू, सन्नी भगत, ऋषभ भगत, रिक्की जायसवाल, मुन्ना भगत, राजू भगत, सुभाष राज, राहुल सेम, सन्नी पासवान, नीतीश भगत सहित अन्य मौजूद थे।

अन्य समाचार