भादवा महोत्सव की तैयारी, सजेगा राणीसती दादी का दरबार



संवाद सहयोगी, लखीसराय : शहर के पुरानी बाजार चितरंजन रोड स्थित श्रीराणी सती मंदिर में इस बार धूमधाम से दो दिवसीय भादवा महोत्सव मनाया जाएगा। इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। श्री राणी सती मंदिर प्रबंध समिति के तत्वावधान में 26 और 27 अगस्त को मंदिर प्रांगण में महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इसको लेकर मंदिर की साफ-सफाई, रंग रोगन और भव्य रूप से सजाने की तैयारी की जा रही है। जानकारी हो कि प्रत्येक वर्ष भादवा महोत्सव राणी सती मंदिर में मारवाड़ी समाज के लोगों द्वारा धूमधाम से मनाया जाता है। इस मौके पर दादीजी का फूलों से अलौकिक श्रृंगार एवं ज्योत पूजन किया जाता है। मारवाड़ी समाज के लोग दादीजी की पूजा आराधना कर सुख समृद्धि की मंगलकामना करते हैं। मंदिर प्रबंध समिति ने राणी सती मंदिर को नया रूप दिया है। दादी जी के गर्भगृह में चांदी से मां दुर्गा के नो रूपों को दर्शाया गया है। चांदी के आभूषणों की भी सफाई कराई जा रही है। मंदिर प्रबंध समिति के सचिव मनोज कांवरिया से मिली जानकारी के अनुसार दो दिवसीय भादवा महोत्सव के पहले दिन 26 अगस्त शुक्रवार को श्री दादी जी का भव्य श्रृंगार एवं ज्योत पूजन के साथ पूजा में दादी जी को 56 प्रकार के मेवा मिष्ठान का भोग लगाया जाएगा। रात में भजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। शनिवार 27 अगस्त की सुबह दादाजी की थाली पूजन और प्रसाद वितरण किया जाएगा। दोपहर एक बजे पटना के चर्चित गायक कलाकार राजन शर्मा एंड ग्रुप द्वारा महामंगल पाठ एवं नृत्य नाटिका की प्रस्तुति की जाएगी। कार्यक्रम को सफल बनाने में मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष विनोद छापड़िया, कोषाध्यक्ष प्रकाश कनोडिया सहित अन्य सदस्य जुट गए हैं।

अन्य समाचार