जेपीयू छपरा में स्नातक व पीजी के छात्रों को मिलेगा आधुनिक पुस्तकालय

जेपीयू छपरा में स्नातक व पीजी के छात्रों को मिलेगा आधुनिक पुस्तकालय

सारण। जयप्रकाश विश्वविद्यालय में स्नातक व स्नातकोत्तर के छात्र-छात्राओं के लिए आधुनिक सुविधा से लैस ई लाईब्रेरी की सुविधा मिलेगी। इसके लिए शिक्षा विभाग ने पहल शुरू कर दिया है। शिक्षा विभाग के उप निदेशक ने विश्वविद्यालय प्रशासन को पत्र भेजा है। उसमें कहा गया है कि पिछले दिनों कुलपति के साथ हुई बैठक में विश्वविद्यालय एवं कालेजों के पुस्तकालय को आधुनिक सुविधा से लैस करने का निर्णय लिया गया था। इसके तहत शिक्षा विभाग ने विश्वविद्यालय स्तर पर नोडल पदाधिकारी को नियुक्त करने को कहा है, जो कालेजों के पुस्तकालयों की निगरानी करेंगे। कालेज स्तर पर पुस्तकालयों को समृद्ध करने के साथ ही शिक्षा विभाग द्वारा समेकित ई-लाइब्रेरी विकसित की जाएगी। इससे स्नातक एवं स्नातकोत्तर के छात्र-छात्राओं को मैनुअल पुस्तकालय के साथ ई पुस्तकालय के माध्यम से भरपूर स्टडी मैटेरियल उपलब्ध करायी जाएगी। विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए पुस्तकालय बहुत जरूरी है। इसलिए कालेजों में पुस्तकालय को समृद्ध बनाने के साथ ही पुस्तकों की संख्या बढ़ाई जाएगी। पुस्तकालयों में सभी उपयोगी पुस्तक को उपलब्ध कराने का भी निर्देश शिक्षा विभाग ने दिया है। इसके लिए विश्वविद्यालय के स्तर से निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है। ई-पुस्तकालय के महत्व को समझते हुए शिक्षा विभाग ने पुस्तकालय को हमेशा अपग्रेड करने का निर्देश भी दिया है। क्या है ई लाइब्रेरी : ई-लाइब्रेरी एक विशेष पुस्तकालय है, जिसमें डिजिटल वस्तुओं का एक संग्रह होता है। इसमें पाठ, दृश्य सामग्री, आडियो सामग्री, वीडियो सामग्री, इलेक्ट्रानिक मीडिया प्रारूपों के रूप में संग्रहित (प्रिंट, माइक्रोफ़सर्म, या अन्य मीडिया के विपरीत), साधनों के साथ शामिल हो सकते हैं। लाइब्रेरी संग्रह में शामिल फाइलों और मीडिया को व्यवस्थित करने, संग्रहित करने और पुनर्प्राप्त करने के लिए है। ई-लाइब्रेरी बनने के बाद यह नेशनल नेटवर्क (भारत सरकार) से जुडेगा। इसमें देश की नामी और बेहतरीन लाइब्रेरियों से विद्यार्थी सीधे जुड पाएंगे। इसमें इलेक्ट्रानिक सामग्री को स्थानीय रूप से संग्रहीत किया जा सकता है या कंप्यूटर नेटवर्क के माध्यम से दूरस्थ रूप से एक्सेस किया जा सकता है। इलेक्ट्रानिक लाइब्रेरी एक प्रकार की सूचना प्रणाली है। छात्र-छात्राओं को ऐसे मिलेगा लाभ : स्नातक व स्नातकोत्तर के विद्यार्थियों को इससे बेहतर जानकारी मिल सकेंगी।। ई लाइब्रेरी सुविधा का उपयोग करके छात्र-छात्राएं अपने अतिरिक्त समय की बचत करके आसानी से ई-पुस्तकें, ई-जर्नल डाउनलोड कर सकते है। विद्यार्थी मोबाइल और लैपटाप से इसकी सुविधा ले सकेंगे। इसके लिए छात्र-छात्राओं को रजिस्ट्रेशन कराना होगा और कालेज इसके लिए नियमित छात्रों को कालेज प्रशासन पासवर्ड भी देगी। इसके माध्यम से छात्र-छात्राएं ई लाईब्रेरी से जुड़कर अपना कोर्स जल्द से जल्द पूरा कर सकेंगे।

अन्य समाचार