कुशेश्वरस्थान में दो युवकों की संदिग्ध मौत

कुशेश्वरस्थान में दो युवकों की संदिग्ध मौत

दरभंगा। कुशेश्वरस्थान बाजार में दो युवकों की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हो गई। इस घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। इलाके के लोगों का कहना है कि तीन युवकों ने शनिवार की शाम एक साथ शराब का सेवन किया था। हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। स्वजनों ने भी इसे खारिज किया है। घटना को लेकर लोगों में तरह तरह की चर्चा हो रही है। मरनेवालों में कुशेश्वरस्थान बाजार के यादव टोला निवासी प्रमोद राय के पुत्र मिंटू राय ( 35 वर्ष) एवं इटहर निवासी राम सागर राय के पुत्र सुजीत कुमार राय (45 वर्ष) शामिल हैं। मरनेवालों में शामिल कुशेश्वरस्थान डाकघर के आदेशपाल सुजीत कुमार राय के सहकर्मी बड़गांव डाकघर के आदेशपाल शिवशंकर यादव ने बताया कि ड्यूटी के दौरान घबराहट महसूस होने पर सुजीत कार्यालय से बाहर निकल कर बगल के एक व्यक्ति के दरवाजे पर रखी चौकी पर बैठ गया। कुछ ही देर बाद वह बेहोश होकर वहीं गिर गया। गृहस्वामी ने डाकघर के कर्मियों को सूचना दी। आनन फानन में सुजीत को पीएचसी कुशेश्वरस्थान में इलाज के लिए भर्ती किया। चिकित्सा पदाधिकारी डा. भगवान दास के देख रेख में इलाज शुरू किया गया, लेकिन सुजीत की हालत बिगड़ती चली गई। आक्सीजन लगाना शुरू ही किया जा रहा था कि उसने दम तोड़ दिया। चिकित्सा पदाधिकारी डा. दास ने बताया कि प्रथम दृष्टया हार्ड अटैक का मामला सामने आया है। वहीं बाजार के यादव टोला निवासी प्रमोद राय ने अपने पुत्र के संबंध में बताया कि शनिवार को करीब 10 बजे दिन में अचानक दो उल्टी हुई। फिर बुखार आ गया। इसके बाद बेचौनी और सीने में दर्द होने लगा। पीएचसी के चिकित्सक पदाधिकारी डा. भगवान दास से इलाज कराया। सुधार नहीं होने पर बाजार के ही एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने स्थिति गंभीर देख डीएमसीएच रेफर कर दिया। दरभंगा जाने के दौरान रास्ते में ही वह दम तोड़ दिया। एक साथ संदिग्ध हालात में दो दोस्तों की संदिग्ध मौत की सूचना से लोग दहशत में हैं। इस संबंध में थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि दोनों युवकों के स्वजनों के यहां बारी बारी से जाकर पूछताछ की गई, लेकिन दोनों परिवार के लोगों ने शराब पीने की पुष्टि नहीं की। दोनों परिवारों ने सामान्य मौत मानकर शव को अंतिम संस्कार कर दिया गया है। -
बाथो रढ़ियाम में किसान ने की आत्महत्या यह भी पढ़ें

अन्य समाचार