: अ​धिक कीमत पर यूरिया बिक्री करने पर भड़के किसान, हंगामा

: अ​धिक कीमत पर यूरिया बिक्री करने पर भड़के किसान, हंगामा

मधुबनी । यूरिया की भारी किल्लत झेल रहे किसान परेशान व हलकान हैं। यूरिया जब सरकारी खाद की दुकान पर आती है तो दुकानदार किसान का दोहन करते हैं। इसका ताजा उदाहरण लखनौर प्रखंड का कछुआ हाट स्थित खाद की दुकान शंकर इंटरप्राइजेज से जुड़ा है। यहां किसानों को यूरिया की उचित कीमत 266 रुपये प्रति बैग की बजाए 370 से लेकर 500 रुपये तक में एक बोरी यूरिया दुकानदार के द्वारा बेचा गया है। यूरिया की खरीद किए किसान तमुरिया के बैजू मुखिया, कछुआ के बालेश्वर चौपाल, कछुवी के मो. अनवर ने बताया कि उन्हें 370 रुपया में दुकानदार ने एक बैग यूरिया दिया है। कोई रिसीट भी नहीं दिया है। काउंटर पर मौजूद मनोरथ यादव उर्फ डोमी यादव ने कहा कि एक बोरा यूरिया के साथ एक किग्रा जिंक भी देते हैं, इसलिए पैसा ज्यादा लेते हैं। वहीं, किसानों ने कहा कि किसी को जिंक नहीं दिया गया। इसी बीच डोमी यादव का पुत्र आए। उन्होंने कहा कि 266 रुपया में यूरिया बेचने में घाटा हो रहा है। इसलिए ज्यादा दाम लेते हैं। इसी बीच यूरिया खरीदने के लिए खड़े ग्राहकों ने हंगामा कर दिया और कहा कि यह दुकानदार 500 रुपया में प्रति बैग यूरिया खुलेआम बेच रहा है। हंगामे की सूचना पर एसडीओ ने प्रभारी अनुमंडल कृषि पदाधिकारी को जांच के लिए भेजा। एसडीओ ने बताया कि वहां मौजूद किसान कुछ नहीं बोल रहा है। प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी मो. शमीम अंसारी ने कहा कि वहां किसान सलाहकार रीना कुमारी को प्रतिनियुक्त किया गया था। लेकिन, वह मौजूद नहीं थीं। बाद में कृषि समन्वयक रवि किशन को भेजा गया है। जांचोपरांत अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी।

लौफा में भी हुआ हंगामा :
लौफा स्थित किसान सेवा केन्द्र एवं सूरज ट्रेडर्स पर यूरिया बिक्री के दौरान किसानों ने हंगामा किया। किसान आरोपित कर रहे थे कि यहां देर से यूरिया दिया जा रहा है। कई-कई घंटे खड़ा होने के बाद भी यूरिया नहीं दिया जा रहा है। हंगामा पर बीडीओ व लखनौर पुलिस सदल बल पहुंची। यहां रेट ज्यादा लेने की शिकायत नहीं मिली। वहीं एसडीओ ने कहा कि जांच की जा रही है। आरोप साबित होने पर कार्रवाई की जाएगी।

अन्य समाचार