अपराधियों ने पेट्रोल छिड़कर चारपहिया वाहन में लगाई आग

अपराधियों ने पेट्रोल छिड़कर चारपहिया वाहन में लगाई आग

मधुबनी । अड़ेर थाने क्षेत्र स्थित नवकरही गांव में अज्ञात अपराधियों ने शनिवार की रात करीब एक बजे एक दरवाजे पर खड़ी चारपहिया बोलेरो वाहन में पेट्रोल छिड़ककर आग दिया। घटना को अंजाम देकर अपराधी फरार हो गया। पुलिस को सूचना मिली। इसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिया। इस दौरान एक आठ एमएम का जिंदा कारतूस, एक बाल्टी, दो गैस सिलेंडा, माचिस व पेट्रोल बरामद की। अपराधियों ने नवकरही गांव निवासी ईश्वरचन्द्र झा के दरवाजे पर उक्त घटना को अंजाम दिया। इस घटना में चारपहिया वाहन धू-धू कर जलने लगा। शोर मचाने पर अलग-बगल के लोग दौड़ पड़े। मिट्टी, बालू व पानी से वाहन में लगी आग को बुझाने में जुट गए।
: अ​धिक कीमत पर यूरिया बिक्री करने पर भड़के किसान, हंगामा यह भी पढ़ें
घटना की सूचना रविवार की सुबह अड़ेर थाना पुलिस को दी गई। अड़ेर थानाध्यक्ष राजकिशोर कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचकर दो सिलेंडर, एक कारतूस, बाल्टी में रखा हुआ पेट्रोल बरामद कर जब्त कर लिया है। नवकरही गांव निवासी ईश्वरचंद्र झा ने बताया कि जिस चारपहिया बोलेरो वाहन में अपराधियों ने आग लगा दी, वह वाहन उनका नहीं है। पड़ोसी आशीष झा एक सप्ताह से उनके दरवाजे पर अपना वाहन लगाते रहे हैं। ईश्वरचन्द्र ने बताया कि वह अपने दरवाजे के बगल वाले कमरा में सोया हुआ था। अपराधी साजिश रचकर उन्हें जान मारने की नीयत से जिंदा जलाने के लिए आया था। बोलेरो गाड़ी एक पूर्व विधायक के नाम से है जो जांच के बाद सच्चाई सामने आएगी। आशीष झा ने बताया कि वह पटना ट्रांसपोर्ट में काम करते हैं। वह बीआर-1 एपी 3599 नंबर की बोलेरो गाड़ी खरीदा था। लेकिन, गाड़ी अभी पुराने वाहन मालिक के नाम से ही है। थानाध्यक्ष राजकिशोर कुमार ने बताया कि वह घटनास्थल पर जांच के लिए गया था। लेकिन, अबतक इस घटना के संबंध में कोई लिखित आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है।

अन्य समाचार