रंग-बिरंगी रोशनी से तेघड़ा कृष्णा धाम मेले में लगा चार चांद

रंग-बिरंगी रोशनी से तेघड़ा कृष्णा धाम मेले में लगा चार चांद

संवाद सहयोगी, तेघड़ा (बेगूसराय) : तेघड़ा के कृष्ण जन्मोत्सव मेले के दौरान तीसरे दिन बड़ी संख्या में लोग मेला देखने पहुंचे। इसमें मेला क्षेत्र की सड़क पर पैदल चलना आसान नहीं था। आलम यह था कि मेले में उमड़ी भीड़ भगवान कृष्ण की एक झलक पाने के लिए आतुर थे। तेघड़ा मेले में कुल 15 स्थान पर बने भव्य पंडाल मेले की भव्यता को बढ़ा रहा था। सात किलोमीटर मेला परिक्षेत्र में श्रद्धालुओं की भीड़ ही भीड़ नजर आ रही थी। रंग बिरंगी लाइट , झार, गेट मेले की खूबसूरती में चार चांद लगा रहे हैं। मेला घूमने आए बछवाड़ा से प्रभात कुमार एवं उदय कुमार ने बताया भगवान श्रीकृष्ण की युगल छवि का दर्शन भवसागर पार करने का परम साधन है। इस स्वरूप के दर्शन से ब्रह्मा, विष्णु और महेश सहित संपूर्ण ब्रह्मांड के दर्शन का फल मिलता है। विशाल क्षेत्र में फैले मेला में श्रद्धालुओं की आवाजाही देर रात तक बनी रही। बच्चे टावर झूला, चांद तारा झूला, ब्रेक डांस, मिकी माउस हाउस, मौत का कुआं, रेलगाड़ी आदि के जमे रहे।

मेला में प्रशासनिक व्यवस्था दिखी नदारद
तेघड़ा मेले में एक ओर उचक्के और पाकेटमारों की चांदी रही। प्रशासनिक व्यवस्था कहीं नजर नहीं आ रहा था। प्रशासन के द्वारा दिया गया हेल्पलाइन नंबर भी बंद बता रहा था। देर रात तक सड़कों पर मेला देखकर घर जा रहे दर्शनार्थियों के साथ मारपीट और छीना झपटी की गई। तेघड़ा बाजार निवासी रंजीत कुमार मिश्रा ने बताया कि तेघड़ा स्टेशन रोड पोखर पर लगी उनकी बाइक चोरी हो गई। एनएच 28 पर लंबा जाम लगा रहा। श्रद्धालुओं को पानी पीने के लिए दुकान से खरीद कर पानी पीना पड़ रहा था।

अन्य समाचार