ऋषि कुंड हाल्ट पर समपार फाटक नहीं, आए दिन होता है हादसा

संवाद सूत्र, बरियारपुर ( मुंगेर): जमालपुर- भागलपुर रेल खंड पर रतनपुर व बरियारपुर स्टेशन के बीच स्थित ऋषि कुंड हाल्ट पर समपार फाटक नहीं रहने के कारण कई गांव के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है । बरसात व बाढ़ के दिनों में लोगों को रतनपुर पंचायत के विभिन्न गांव में जाने के लिए पांच से 10 किलोमीटर का चक्कर लगाना पड़ता है ।अन्य दिन ऋषिकुंड हाल्ट के बगल में बने पुल के नीचे पानी नहीं रहने के कारण लोग आसानी से दो पहिया व चार पहिया वाहन लेकर अपने गांव को चले जाते हैं ।बाढ़ के दिनों में दोपहिया वाहन चालक रेलवे लाइन अपनी जान जोखिम में डालकर पार करते हैं ।बताते चलें कि बरियारपुर बस्ती कालीस्थान होकर रतनपुर पंचायत के रतनपुर, अखाड़ा टोला, काजीचक,बनवर्षा सहित कई गांवों के लोग अपने अपने गांव को जाते हैं। ऋषिकुंड के गर्म जल में ठंड के दिनों में स्नान करने के लिए लोगों का हुजूम इसी होकर वाहन से जाते है ,लेकिन रेलवे की ओर से समपार फाटक का निर्माण नहीं किया गया है, जिस कारण लोगों को परेशानी होती है


ऋषि कुंड विकास मंच के संयोजक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि मंच की ओर से ग्रामीणों के सहयोग से समपार फाटक के लिए कई बार भूख हड़ताल व आंदोलन किया गया ।पदाधिकारियों ने समपार फाटक बनाने के लिए आश्वासन भी दिया गया, लेकिन आज तक इस ओर कोई भी प्रयास सफल नहीं हो पाया। समपार फाटक नहीं रहने के कारण आए दिन दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। ऋषि कुंड विकास मंच के अध्यक्ष चंद्र दिवाकर कुमार ने कहा कि मंच समपार फाटक के लिए लगातार प्रयासरत है, लेकिन रेलवे व सरकार का इस ओर ध्यान नहीं दिए जाने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।

अन्य समाचार