एक नजर की खबर

प्रखंड कार्यालय परिसर से बाइक चोरी

संवाद सूत्र, त्रिवेणीगंज (सुपौल): प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित डाटा सेंटर के निकट से सोमवार को एक बाइक की चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है। इस बाबत कुशहा पंचायत के मचहा वार्ड नंबर 14 निवासी मुकेश कुमार यादव ने थाना में आवेदन दिया है। पीड़ित ने बताया कि सोमवार को करीब ढाई बजे दिन में अपनी मोटरसाइकिल हीरो एचएफ डीलक्स बीआर 50 जी 7030 को लगाकर तथा हेंडिल लाक कर अपने काम से अंचल कार्यालय चला गया। जब अंचल कार्यालय से बाहर निकल कर आया तो देखा कि डाटा डाटा सेंटर के सामने खड़ी मेरी मोटरसाइकिल वहां से गायब है। बताया कि आसपास खोजबीन की, लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चल सका। थानाध्यक्ष संदीप कुमार सिंह ने बताया कि आवेदन मिला है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। आरोपित गिरफ्तार संस, वीरपुर: थाना कांड संख्या 174/22 के प्राथमिकी नामजद आरोपित ब्रह्मपुर वार्ड 05 निवासी राम गदन मेहता को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष दीनानाथ मंडल ने बताया की फरार चल रहे नामजद आरोपित के घर में छुपे होने की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी कर आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है।

-----------------------------------------
एक गिरफ्तार
संस, वीरपुर: थाना क्षेत्र के शराब कारोबारी रानीपट्टी वार्ड 01 निवासी कौशल पासवान को पकड़ने गई पुलिस से कौशल पासवान को जबरन छुड़ा लेने के मामले में दर्ज 179/22 के आरोपित अभिया देवी, रानीपट्टी वार्ड 01 निवासी को गिरफ्तार कर पुलिस ने न्यायालय में अग्रसारित किया। थाना अध्यक्ष दीनानाथ मंडल ने जानकारी देते हुए बताया कि शराब कारोबारी कौशल पासवान को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।

अन्य समाचार