अब पानी के लिए सड़कों पर आंदोलन कर रहे किसान

संवाद सूत्र, हलसी (लखीसराय) : हलसी को धान का कटोरा कहा जाता है। इस बार इंद्रदेव की बेरुखी से कटोरा सूखा हुआ है। इसमें एक बूंद पानी नहीं है। इधर दो तीन दिन पहले वर्षा होने पर नहर में पानी आया है। अब उस पानी पर कब्जा करने के लिए विवाद और तनाव उत्पन्न हो गया है। किसान अपने-अपने इलाके में पानी को रोक रहे हैं। प्रखंड के पकाही सेठना गांव के समीप शिवसोना-साढ़माफ केनाल में अवैध रूप से चदरा लगाकर नहर के पानी को वहां के किसानों ने रोक दिया है। रविवार को घोंगसा के किसानों ने जब सड़क पर उतरकर विरोध किया तो विभागीय अभियंता एवं पुलिस ने नहर का रास्ता साफ कराया लेकिन फिर से वहां के लोगों ने पानी रोक दिया है। सोमवार को घोंगसा गांव के किसानों ने एक फिर सड़क जाम कर दिया। गांव के समीप लखीसराय-सिकन्दरा मुख्य सड़क पर वाहनों को आड़े तिरछे खड़ाकर जाम कर यातायातठप कर दिया। सड़क जाम की जानकारी मिलते ही हलसी के बीडीओ विभु विवेक, सीओ विवेक कुमार ने किसानों के मोबाइल पर संपर्क करके समस्या का समाधान शीघ्र करने का आश्वासन दिया। इसके बाद सड़क को जाम से मुक्त किया गया। जानकारी के अनुसार लोअर किऊल नदी से निकले नहर में शनिवार की रात में पानी छोड़ा गया। नहर में पानी छोड़े जाने के बाद शिवसोना साढ़माफ केनाल में पकाही सेठना गांव के समीप अवैध तरीके से लोहा का चदरा लगाकर पानी को सेठना की ओर मोड़ दिया गया। नहर में चदरा लगाए जाने के बाद साढ़माफ के अलावा दामोदरपुर वितरणी में पानी नहीं जाने से दर्जनों गांवों के किसानों को नहर का पानी नसीब नहीं हो रहा है। पानी नहीं आने से घोंगसा गांव के किसानों ने सोमवार को एक बार फिर सड़क जाम कर वाहनों का परिचालन ठप कर दिया। सड़क जाम की जानकारी मिलते ही प्रखंड विकास पदाधिकारी विभु विवेक, अंचलाधिकारी विवेक कुमार ने किसानों समझाकर जाम हटवाया। इसके पूर्व रविवार को भी घोंगसा गांव के किसानों ने सड़क जाम किया था।

अब पानी के लिए सड़कों पर आंदोलन कर रहे किसान यह भी पढ़ें

अन्य समाचार