सारण के हाई एवं प्लस टू स्कूलों में शिक्षक बहाली के लिए नगर पंचायत नियोजन इकाई ने की अंतिम काउंसलिंग

सारण के हाई एवं प्लस टू स्कूलों में शिक्षक बहाली के लिए नगर पंचायत नियोजन इकाई ने की अंतिम काउंसलिंग

सारण। सारण जिले में छठे चरण के माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षक नियोजन को ले नगर पंचायत नियोजन इकाई के अभ्यर्थियों की अंतिम काउंसलिंग राजकीय कन्या उच्च विद्यालय में किया गया। इस दौरान अभ्यर्थियों का मूल प्रमाण पत्र भी जमा कराकर घोषणा पत्र लिया गया। इसके लिए रिविलगंज, दिघवारा, मढ़ौरा, सोनपुर नगर पंचायत नियोजन इकाई अंतिम काउंसलिंग के लिए पहुंची हुई थी। शिक्षक नियोजन के काउंसलिंग के लिए अभ्यर्थी सुबह से ही राजकीय कन्या उच्च विद्यालय में पहुंच गए थे। काउंसलिंग सुबह 10:30 बजे से शुरू की गई। रिविजगंज नगर पंचायत नियोजन इकाई माध्यमिक में 15 एवं उच्चतर माध्यमिक में 10 अभ्यार्थियों की काउंसलिंग की गई। इसको ले अभ्यर्थियों की भीड़ वहां पहुंची थी। रिविलगंज नगर पंचायत नियोजन इकाई में माध्यमिक स्कूल में छह अभ्यर्थियों की काउंसलिंग की गई। अंग्रेजी व उर्दू में कोई अभ्यर्थी नहीं आया। उच्चतर माध्यमिक में पांच अभ्यर्थियों की काउंसलिंग हुई। वहीं मनोविज्ञान एवं संगीत विषय में अभ्यर्थियों के अंतिम काउंसलिंग के लिए कोई नहीं आया। काउंसलिंग अजय कुमार मांझी, खैरूल बरा, मो. इकबाल खां, नासिर जावेद आदि ने कराया। नगर पंचायतों की काउंसलिंग की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। वहीं जिला परिषद के अभ्यर्थियों की अंतिम काउंसलिंग 23 अगस्त को राजकीय कन्या उच्च विद्यालय परिसर में की जाएगी। माध्यमिक में किस नियोजन इकाई में कितनी है सीट : नियोजन इकाई - सीट की संख्या नगर निगम, छपरा -30 (फरवरी में हो गई है काउंसलिंग) जिला परिषद, छपरा - 317 नगर पंचायत सोनपुर - 18 नगर पंचायत मढ़ौरा - 20 नगर पंचायत दिघवारा - 19 नगर पंचायत रिविलगंज - 11 नगर पंचायत एकमा - 11 प्लस टू में किस नियोजन इकाई में कितनी सीट है : नियोजन इकाई का नाम - सीट नगर निगम छपरा - 42 जिला परिषद, छपरा - 317 नगर पंचायत, रिविलगंज - 18 नगर पंचायत, दिघवारा - 12 नगर पंचायत, सोनपुर - 43 नगर पंचायत, मढ़ौरा - 08

अन्य समाचार