सबजज ने कहा-एसडीएम साहब, आपके परिसर में घटना हुई और आप तीन दिन बाद पहुंचे?

सबजज ने कहा-एसडीएम साहब, आपके परिसर में घटना हुई और आप तीन दिन बाद पहुंचे?

मोतिहारी। अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय के आदेशपाल संजय ठाकुर की हत्या के बाद सोमवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश परशुराम सिंह यादव यहां पहुंचे और परिसर की सुरक्षा व घटना से संबंधित आवश्यक जानकारी ली। जिला जज के दौरे पर पहुंचे एसडीएम संजीव कुमार को देखते ही सबजज कुमार सुधांशु ने कहा-एसडीएम साहब, आपके परिसर की घटना है। बावजूद इसके आप घटना के तीसरे दिन यहां पहुंचे हैं। बीच में सहानुभूति जताने तक यहां नहीं पहुंचे । इस दौरान एसडीएम ने जिला जज को बताया कि घटना के उपरांत ही न्यायालय की चहारदीवारी का प्रस्ताव जिलाधिकारी को भेजा गया है। वहीं अधिवक्ता अनिल तिवारी व प्रदीप गिरी ने बताया कि उक्त घटना को लेकर सोमवार को सभी अधिवक्ताओं ने अपने को न्यायिक कार्य से अलग रखकर शोक जताया है। अधिवक्ताओं ने अनुमंडल व्यवहार न्यायालय के सभी अधिवक्ताओं की सुरक्षा सुनिश्चित कराने की मांग की है। जिला जज ने व्यवहार न्यायालय परिसर व घटनास्थल का मुआयना करते समय अरेराज के ओपी अध्यक्ष कंचन भास्कर को न्यायालय के प्रवेश द्वार पर स्थित पान दुकान को हटवाने का निर्देश दिया। साथ ही अनुमंडल पदाधिकारी को अवर निबंधन कार्यालय से जुड़े स्टाम्प वेंडरों व कातिबो को न्यायालय परिसर से स्थानांतरित कर कोई दूसरा स्थान आवंटित करने को कहा। साथ ही न्यायालय की सुरक्षा के लिए जिला से आये पुलिस बल को अस्थायी रूप से ठहरने की व्यवस्था सुनिश्चित कराने का भी करने का निर्देश दिया । उन्होंने नाजिर व भवन विभाग के कार्यपालक अभियंता को भवन की मरम्मत कराने, परिसर में पीछे पूर्व से बने शौचालय का रास्ता जो चौक की तरफ से आता है उसे बंद कराने के साथ परिसर की साफ सफाई का निर्देश दिया। जिला जज ने न्यायालय परिसर से सटे ई-किसान भवन का भी मुआयना किया। अधिवक्ताओं की मांग थी कि न्यायालय को उसी भवन में चलाया जाय। साथ ही अधिकारियों को न्यायालय के लिए भूमि चिन्हित करने का निर्देश दिया। मौके पर सबजज कुमार सुधांशु, मुंसिफ हिमांशु कुमार, एसडीएम संजीव कुमार, अवर निबंधन पदाधिकारी योगेश त्रिपाठी, बीडीओ अमित कुमार पाण्डेय, अधिवक्ता विष्णुकान्त मिश्र, पंकज कुमार मिश्र, सुरेश पाण्डेय, नृपेंद्र पाण्डेय, अजित कुमार सिंह, आदि भी उपस्थित थे।

अन्य समाचार