नर्सिंग होम में प्रसूता की मौत की जांच करेगा स्वास्थ्य विभाग

नर्सिंग होम में प्रसूता की मौत की जांच करेगा स्वास्थ्य विभाग

फालोअप- नर्सिंग होम में पहले भी हो चुकी है मौत जागरण संवाददाता शेखपुरा रविवार को शेखपुरा के प्राइवेट नर्सिंग होम में सिजेरियन प्रसव के बाद प्रसूता की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग भी मामले की जांच की बात कही है। सिविल सर्जन डा़ पृथ्वीराज ने बताया कि रविवार को ही इस हादसे की सूचना मिली थी। अब इसकी जांच कराने का निर्णय लिया गया है। सदर अस्पताल के उपाधीक्षक की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय जांच दल बनाकर प्रसूता की मौत की जांच की जाएगी। बताया गया इस नर्सिंग होम में पहले भी इस तरह का हादसा हो चुका है। सिविल सर्जन ने बताया यह नर्सिंग होम काऊ चिकित्सक चला रहे हैं, इसकी भी कोई जानकारी नहीं है। जिले के स्वास्थ्य विभाग में यह नर्सिंग होम पंजीकृत भी नहीं है। मृतक प्रसूता के परिजन द्वारा प्राथमिकी कराई गई का भी अध्ययन करके जांच की दिशा तय की जाएगी। बताया गया कि जिले में कोई भी नर्सिंग होम के संचालन से पहले उसका पंजीकरण जिले के स्वास्थ्य विभाग में कराना है। जिले में मात्र चार नर्सिंग होम का पंजीकरण है, वो भी औपबंधिक है। नर्सिंग होम के पंजीकरण के लिए शर्तों को पूरा करने में परेशानी को देखते हुए सरकार ने औपबंधिक पंजीयन की सुविधा दिया है। फिर भी प्रत्येक वर्ष नवीकरण कराना है। रविवार के हादसे के बाद जिले में सभी प्रखंडों में अलग-अलग नर्सिंग होम की जांच का निर्णय लिया गया है। इसके लिए प्रखंडों में ही टीम बनाई जाएगी।
अयोध्या से आने का दावा कर मंदिर में बना पुजारी और कर ली चोरी यह भी पढ़ें

अन्य समाचार