चिकित्सक से मांगी पांच लाख रंगदारी

चिकित्सक से मांगी पांच लाख रंगदारी

मोतिहारी । बेखौफ हो चुके बदमाशों ने एक अस्पताल संचालक सह चिकित्सक से पांच लाख रुपये रंगदारी की मांग की है। रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की भी धमकी दी गई है। इस घटना को लेकर थाना क्षेत्र के भैरवा निवासी श्रीपति मेमोरियल नर्सिंग होम के संचालक डा. हरिनारायण प्रसाद ने पुलिस को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने पुलिस को बताया है कि वह बाराघाट चकिया-मधुबन पथ में श्रीविष्णु प्रगाश हाईस्कूल के पास निजी अस्पताल का संचालन करते हैं तथा स्वयं भी चिकित्सक हैं। 20 अगस्त की सुबह 5 बजकर 23 मिनट पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन कर पांच लाख रुपये रंगदारी की मांग की गई और नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गई। घटना के बाद से चिकित्सक व स्वजन दहशत में आ गए हैं। चिकित्सक द्वारा एसपी, पकडीदयाल डीएसपी तथा थाना को शिकायत पत्र भेजा गया है। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने कहा कि कि आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। जेसीबी संचालक को चाकू मार नकदी व आभूषण लूटे : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चितही हाट के समीप रविवार की शाम चाकू मार कर जेसीबी संचालक को चाकू मार 62 हजार नकदी व आभूषण लूट लेने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में चन्द्रहिया वार्ड नंबर 12 के निवासी सुनील दास ने थाना में आवेदन देकर कहा है कि रविवार की शाम दाह संस्कार से लौटने के बाद घर से 62 हजार नकदी लेकर धरमुंहा गांव निवासी अमित कुमार को देने जा रहा था। रास्ते में चितही पुल के पास पहले से घात लगाकर बैठे नंदू भगत, दिलीप कुशवाहा भगत, मनु भगत, रंजीत कुमार भगत, रामचंद्र भगत ने रोक लिया और गाली-गलौज करते हुए नकदी के अलावा आभूषण लूट लिए। थानाध्यक्ष ने बताया है कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच की जा रही है।

अन्य समाचार