बगहा में चोरी के वाहनों से हो रहा शराब का धंधा

बगहा में चोरी के वाहनों से हो रहा शराब का धंधा

बगहा। बगहा पुलिस जिले में शराब का धंधा चोरी हुए वाहनों से किया जा रहा है। इसका पर्दाफाश चौतरवा थाने की पुलिस के द्वारा गिरफ्तार शराब के धंधेबाजों ने पुलिस के समक्ष किया है। पुलिस के अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि चौतरवा थाने की पुलिस ने जब शराब के साथ गिरफ्तार धंधेबाजों से पूछताछ की तो जानकारी मिली कि बिहार के विभिन्न जिलों में शराब की आपूर्ति करने वाले बड़े धंधेबाज यूपी के सीमाई इलाकों में वैसे लोगों की खोज करते है जो पहले बिहार से शराब का धंधा यूपी में करते थे। कारण कि ऐसे लोगों को बिहार के सभी क्षेत्रों की जानकारी पहले से है। बिहार में शराबबंदी के बाद बिहार में शराब का धंधा करने वाले धंधेबाज कुशीनगर, महराजगंज के जिलों में भ्रमण कर पुराने धंधेबाजों की खोज करते और उनसे सौदा पक्का करने के बाद उन्हें बिहार व यूपी से चुराए गए वाहन उपलब्ध कराते हैं जिसमें पहले से तहखाना बना रहता है। इसमें यूपी के शराब माफियाओं से संपर्क कर रात में शराब को तहखाने में भरवा देते हैं और फिर वैसी गाड़ियों में एक दो महिलाओं को बैठा देते हैं जिससे किसी को शक नहीं हो सके। बता दें कि रविवार को चौतरवा थाने की पुलिस ने रतवल-धनहा मुख्य सड़क मार्ग पर बिहार नंबर की गाड़ी से बिहार लाई जा रही शराब की एक खेप पकड़ी थी जिसमें असरफ अंसारी, रनीता देवी व अरमान सिद्दीकी को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में जानकारी मिली थी कि चोरी के वाहन पर लदी शराब की खेप को बेतिया के लौरिया चौक तक पहुंचा देना था और वहां से दूसरी गाड़ी लेकर फिर से यूपी लौट जाना था। चौतरवा थाने की पुलिस के द्वारा चोरी के वाहन से जब्त शराब बिहार के एक बड़े धंधेबाज को पहुंचाना था। उक्त शराब के साथ पड़के गए यूपी के धंधेबाजों से हुई पूछताछ व उनके पास से जब्त मोबाइल में कई अहम सुराग हाथ लगी है। जिसके आधार पर चौतरवा थाने की पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। आनंद कुमार सिंह, पुलिस निरीक्षक, बगहा 14 लीटर शराब के साथ तीन धंधेबाज गिरफ्तार बगहा। धनहा थाने की पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर 14 लीटर शराब के साथ तीन धंधेबाजों को दो बाइक के साथ गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार ने बताया कि रविवार की रात पुलिस की टीम अलग-अलग जगहों पर छापेमारी के लिए निकली थी। उसी क्रम में बरवा गांव के पास एक बाइक से जा रहे पांडेय टोला निवासी ओम प्रकाश चौधरी व राकेश कुमार को रोक कर जांच की गई तो पाया गया कि उनके पास साढ़े आठ लीटर शराब है। जिसके बाद दोनों को गिरफ्तार करते हुए बाइक को जब्त कर लिया गया। वही दूसरी टीम ने भी सिसवा निवासी साधु यादव को छह लीटर शराब व एक बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में दो अलग-अलग- प्राथमिकी दर्ज कर सोमवार को तीनों धंधेबाजों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया 62 लीटर शराब के साथ दो धंधेबाज गिरफ्तार रामनगर। स्थानीय थाने की पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर 62 लीटर शराब के साथ दो धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष अनंत राम ने बताया कि जुड़ा पकड़ी रोड वाले रास्ते पर नहर चौक से एक महिला व एक पुरुष धंधेबाज को वाहन जांच के दौरान 32 लीटर चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार हीरालाल उर्फ टुन्ना राम व रीता देवी नगर के बिलासपुर जयसवाल टोला के निवासी हैं। इनके पास से एक बाइक को जब्त किया गया है। गिरफ्तार दोनों धंधेबाजों को सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। वही दूसरी ओर नगर के धांगड़ टोली में की गई छापेमारी में उक्त टोला निवासी सुनील महतो, सिकंदर महतो व राजमति देवी को गिरफ्तार किया गया है। उनके घर के पीछे से 30 लीटर शराब जब्त की गई है। हालांकि इसमें से कोई भी पकड़ में नहीं आ सका। इस मामले में एएलटीएफ प्रभारी वीरेंद्र राम के आवेदन पर तीनों पर प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

अन्य समाचार