मोहनपुर प्रखंड के निचले इलाकों में फैलने लगा गंगा का पानी

मोहनपुर प्रखंड के निचले इलाकों में फैलने लगा गंगा का पानी

समस्तीपुर । मोहनपुर में गंगा के जलस्तर में लगातार तीव्र गति से वृद्धि दर्ज की जा रही है। बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल दलसिंहसराय के सरारी स्थित कैंप से मिली जानकारी के अनुसार गंगा का जलस्तर प्रति घंटा एक सेमी की रफ्तार से बढ़ रही है। सोमवार की दोपहर जलस्तर 4638 सेमी पर पहुंच गया है। यह स्तर खतरे के निशान से 88 सेमी ऊपर है। दियारा क्षेत्र के लिए खतरे का लाल निशान 4550 सेमी पर बनाया गया है। गंगा के जलस्तर में पिछले 24 घंटों में 30 सेमी की वृद्धि दर्ज की गयी है। जलस्तर में लगातार वृद्धि होने से गंगा पार हरदासपुर, सरसावा, जहिंगरा आदि दियारे में पानी का फैलाव निचले इलाकों में होने लगा है। दियारावासी ऊंचे स्थलों की तलाश कर अपने मवेशियों को सुरक्षित करने में लग गए है। किसानों को मकई की फसल नष्ट हो जाने की चिंता सताने लगी है। इधर, गंगा का उत्तरी क्षेत्र तटबंध के उंचे हो जाने से पूर्णतया सुरक्षित है। कटाव निरोधी बंडाल पर जगह- जगह पानी का दबाव बढ़ गया है। दबाव वाली जगहों पर विभाग की ओर से कड़ी निगरानी रखी जा रही है। वृक्षों के तने डालकर दबाव को कम करने का प्रयास किया जा रहा है। कैंप में मौजूद अभियंताओं के अनुसार तटबंध सह कटाव निरोधी बंडाल पूर्णतया सुरक्षित है।
सिंघिया में ट्रक से कुचलकर बाइक सवार दो युवकों की मौत यह भी पढ़ें

अन्य समाचार