जमुनी गांव में विवाहिता की हत्या कर शव को जलाने का लगाया आरोप

फोटो- 23 जमुई- 18

- मृतका की मां ने थाने में दिया आवेदन
- मामले की जांच में जुटी पुलिस
संवाद सूत्र, चंद्रमंडी(जमुई): चकाई थाना क्षेत्र के पेटरपहाड़ी पंचायत अंतर्गत जमुनी गांव में एक विवाहिता की हत्या कर शव को जला देने का मामला प्रकाश में आया है। मृतका रीता देवी की मां एवं जामताड़ा जिले के करमाटांड़ थाना क्षेत्र के यमदीहा गांव की सेवीया देवी ने इस संदर्भ में पुलिस को आवेदन दिया है।
उसने कहा है कि साल 2015 में उसने अपनी बेटी की शादी जमुनी गांव निवासी पलटन तुरी के पुत्र दिलीप तुरी के साथ की थी। शादी के बाद से ही मेरी बेटी को प्रताड़ित किया जा रहा था। इसकी शिकायत बेटी अक्सर करती थी। सोमवार की शाम को मृतका के ससुर ने सूचना दी कि आपकी बेटी की तबीयत बहुत खराब है जिसके बाद हम लोग देर रात घर पहुंचे तो बेटी घर पर नहीं थी। सिर्फ दोनों छोटे-छोटे बच्चे घर पर थे। पता चला कि ससुराल वालों ने बेटी की हत्या कर शव को जला दिया है। मृतका रीता देवी को एक लड़का और एक लड़की है। आवेदन में कहा गया है कि ससुराल वालों द्वारा मेरी बेटी की हत्या कर दी गई है और साक्ष्य छिपाने की नीयत से शव को जला दिया गया है। आवेदन में ससुर, सास, ननद सहित अन्य लोगों को आरोपित बनाया गया है। घर से सभी लोग फरार हैं। चकाई थानाध्यक्ष सीपी यादव ने बताया कि आवेदन मिला है। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है। इसके बाद कार्रवाई की जाएगी।

अन्य समाचार