पुस्कालय विद्यालय का हृदय होता है : कुलपति

मुंगेर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डा. श्यामा राय ने मंगलवार को श्रीकृष्ण महाविद्यालय लोहंडा में नवनिर्मित द्रौपदी नारायण पुस्तकालय भवन का उद्घाटन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता आरडी कालेज शेखपुरा के प्राचार्य प्रो. दिवाकर कुमार ने की, जबकि मंच संचालन श्रीकृष्ण महाविद्यालय के शिक्षक प्रो. रिजवान आलम ने किया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा के पूर्व कुलपति प्रो. डा. कुमारेश प्रसाद सिंह मौजूद थे। इस अवसर पर कुलपति डा. श्यामा राय ने पुस्तकालय की महत्ता पर कहा कि वास्तव में पुस्तकालय एक बौद्धिक प्रयोगशाला है जहां हम अपनी बुद्धि के विकास हेतु सतत प्रयास करते हैं। पुस्तकालय हमारे मस्तिष्क को स्वच्छ एवं पोषक भोजन प्रधान करने वाला सुव्यवस्थित भोजनालय है। यह हमारी शैक्षिक दक्षता में वृद्धि करने का केंद्र है। कहा कि विद्यालय में पुस्तकालय का बड़ा महत्व होता है। प्रधानाध्यापक विद्यालय का मस्तिष्क होते हैं तो अध्यापक संस्थान का नाड़ी और पुस्तकालय उसका हृदय है। पुस्तकालय में ही बच्चे मानवीय ज्ञान तथा अनुभवों की निधि प्राप्त करता है। यह नवीन ज्ञान की खोज का केंद्र होता है। आरा विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति ने कहा कि एक अच्छा पुस्तकालय कई शिक्षकों की गरज पूरी करता है। पुस्तकालय विद्यार्थियों को न तो धमकाता है, न उनसे अनुशासन पलवाता है, न कक्षा में चढ़ाता-उतारता है, न मिथ्या स्पर्धा में प्रवेश कराता है और न परीक्षा का भय बनाता है। वह तो अपने पास आने वालों को प्रेमपूर्वक, विनयपूर्वक और रूचिपूर्वक पढ़ाता रहता है लेकिन पुस्तकालय तक बच्चे पहुंचे और वहां रुककर पढ़ें, इसके लिए हुनरमंद शिक्षक चाहिए जो बच्चों को पुस्तकालयों में रोक सकें। उन्होंने कार्यक्रम में कालेज के बच्चों की शिष्टता व शिक्षकों की शालीनता पर महाविद्यालय परिवार को बधाई देते हुए काफी प्रशंसा की। कार्यक्रम के दौरान कुलपति ने कालेज की महिला शिक्षक प्रो. डा. शोभा कुमारी की पुस्तक का लोकार्पण किया। महिला शिक्षक को बधाई देते हुए शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर नई शिक्षा नीति पर सेमिनार का भी आयोजन किया गया जिसमें विद्वत वक्ताओं ने शिक्षा के महत्व पर बल दिया। इस दौरान कुलपति ने महाविद्यालय में कंप्यूटर लैब के अलावा प्रयोगशाला कक्षा का अवलोकन किया। इस अवसर पर शासी निकाय के सचिव प्रो. डा. सुरेंद्र नारायण सिंह, कालेज के प्राचार्य अनिल कुमार सिंह, कालेज के महिला शिक्षक प्रो. सांत्वना, कुमारी रंजू, पूनम कुमारी, शिक्षक शशिधर मिश्र, विनय सिंह, अनिल कुमार, विनोद कुमार, सुरेंद्र कुमार, मुंद्रिका पांडेय समेत कई शिक्षक व छात्र-छात्रा उपस्थित थे।


अन्य समाचार