मजदूरों की समस्याओं के लिए संघर्ष का लिया निर्णय

संस, सहरसा: मंगलवार को बिहार राज्य निर्माण मजदूर यूनियन(एक्टू) जिला कमेटी की बैठक कचहरी चौक स्थित भाकपा माले कार्यालय में हुई। जिलाध्यक्ष बिजेंद्र यादव की अध्यक्षता में आल इंडिया सेंट्रल काउन्सिल आफ ट्रेड यूनियन (एक्टू) के राज्य अध्यक्ष एसके शर्मा व माले जिला सचिव ललन यादव की मौजूदगी में हुई बैठक में संगठन मजबूत करने का निर्णय लिया गया। बैठक में मजदूरों के बीच सदस्यता अभियान चलाने, प्रखंड व जिला सम्मेलन को सफल बनाने का निर्णय लिया गया। एक्टू की बैठक में मजदूरों के विभिन्न समस्याओं के साथ- साथ सहरसा सदर अस्पताल को मेडिकल कालेज का दर्जा दिलाने की मांग को लेकर आंदोलन चलाने का निर्णय लिया गया।


बैठक को संबोधित करते हुए राज्याध्यक्ष एसके शर्मा ने कहा मोदी सरकार मजदूर विरोधी है। श्रमिक वर्ग के हितों में बने 44 श्रम कानूनों को तोड़कर चार श्रम कोड बिल में तब्दील करना श्रमिक वर्ग के साथ घोर अन्याय है। एक्टू जिला सचिव मुकेश कुमार ने कहा कि आज मजदूर भारी संकट के दौर से गुजर रहा है। मनरेगा में मजदूरों को काम नहीं मिल रहा है जिस कारण मजदूर पलायन कर रहे है। बैठक में उपस्थित लोगों ने कहा कि मजदूर हितों के कल्याणकारी योजनाओं की कागजी जटिलताओं के चलते मजदूरों को कोई लाभ नहीं मिला पाता है।
मौके पर मनरेगा मजदूर सभा जिला सचिव रमेश शर्मा, विलक्षण शर्मा, निर्माण मजदूर यूनियन जिला सह सचिव चंदन कुमार यादव, उपाध्यक्ष वीणा देवी, नागो पासवान, नवहट्टा प्रखंड अध्यक्ष छोटेलाल पासवान, सीताराम यादव, मो. यूनुस, मीना देवी, मोहनपुर पंचायत समिति प्रतिनिधि सूरज सम्राट, मो. पप्पू, अफसाना खातून आदि मौजूद रहे।

अन्य समाचार