सदर अस्पताल में 13 में से ड्यूटी पर आए मात्र पांच चिकित्सक

संवाद सहयोगी, लखीसराय : सदर अस्पताल की व्यवस्था प्रशासनिक एवं विभागीय कवायद के बाद भी नहीं सुधर रही है। खासकर चिकित्सकों की नियमित अनुपस्थिति मरीजों के इलाज के लिए सबसे बड़ा अड़ंगा है। मंगलवार को 13 चिकित्सकों की ड्यूटी लगी थी। इनमें से मात्र पांच चिकित्सक ही ड्यूटी पर मौजूद थे। आठ चिकित्सक बिना किसी सूचना के ड्यूटी से गायब थे। भीषण गर्मी एवं बदलते मौमस की वजह से मौसमी सहित अन्य बीमारियों से पीड़ित मरीजों में इस कारण अफरा-तफरी बनी रही। सुबह आठ बजे से दिन के 11 बजे तक इमरजेंसी के डा. विभूषण कुमार ही इमरजेंसी एवं ओपीडी के मरीजों के अलावा एसएनसीयू में भर्ती नवजात का भी इलाज करते रहे। जबकि स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. कुमार अमित प्रसव कक्ष में गर्भवती महिला का इलाज कर रहे थे। इस कारण सदर अस्पताल में मरीजों की भीड़ लगी रही। दिन के 11 बजे के बाद ओपीडी में डा. अशोक कुमार सिंह एवं डा. अवधेश कुमार एवं हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. आलोक कुमार के पहुंचने के बाद मरीजों का सुचारू ढ़ग से इलाज शुरू हो सका।


---
मंगलवार को रोस्टर के अनुसार चिकित्सकों की लगी ड्यूटी इमरजेंसी में डा. विभूषण कुमार - उपस्थित, मरीजों का कर रहे थे इलाज।
डा. शाहिद वसीम - अनुपस्थित।
जेनरल सर्जरी में डा. अशोक कुमार सिंह - ड्यूटी पर मौजूद, मरीजों का कर रहे थे इलाज।
दंत चिकित्सक आरके उपाध्याय - अनुपस्थित।
महिला ओपीडी में डा. ज्योत्सना - उपस्थित।
डा. कुमार अमित - उपस्थित।
डा. राज अभय - अनुपस्थित।
ओपीडी में डा. अवधेश कुमार - उपस्थित।
ओपीडी में डा. मणिभूषण कुमार - अनुपस्थित।
डा. अमित कुमार सिन्हा - अनुपस्थित।
हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. आलोक कुमार -उपस्थित।
एनसीडी क्लीनिक में डा. अविनाश कुमार सत्यम - अनुपस्थित
----
डीएम एवं सीएस के आदेश का भी चिकित्सकों पर कोई असर नहीं हो रहा है। इसमें भला वे क्या कर सकते हैं। सभी चिकित्सकों को बार-बार नियमित रूप से रोस्टर ड्यूटी पर उपस्थित रहने को कहा जा रहा है परंतु कोई असर नहीं हो रहा है।
डा. राकेश कुमार, उपाधीक्षक, सदर अस्पताल, लखीसराय।

अन्य समाचार