रतनी की दो पंचायतों में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन का काम शुरू

रतनी की दो पंचायतों में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन का काम शुरू

रतनी फरीदपुर : प्रखंड क्षेत्र की दो पंचायतों में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। कंसुआ पंचायत में डीडीसी परितोष कुमार व रतनी पंचायत के महदीपुर गांव में बीडीओ गायत्री देवी ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। डीडीसी परितोष कुमार ने ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन को लेकर ग्रामीणों के बीच डस्टबिन का वितरण किया। कंसुआ एवं रतनी पंचायत में डीडीसी परितोष कुमार, डीआरडीए निदेशक पंकज कुमार घोष बीडीओ गायत्री देवी, मुखिया इश्तियाक आजम, मुखिया गिन्नी देवी ने ई-रिक्शा एवं पेंडल रिक्शा को हरी झंडी दिखाकर वार्डों में रवाना किया। डीडीसी ने कहा कि लोहिया स्वच्छ अभियान के तहत प्रथम फेज में सभी घरों में शौचालय का निर्माण कराया गया है ताकि लोग अपने घर में बनाए गए शौचालय का उपयोग करें। दूसरे फेज में तरल एवं अपशिष्ट प्रबंधन के तहत गीला कचरा व सूखा कचरा के लिए व्यवस्था की गई है। दो-दो डस्टबिन प्रत्येक घरों को दिया जाएगा। हरा डस्टबिन में गीला कचरा एवं नीला डस्टबिन में सूखा कचरा डालेंगे। प्रत्येक दिन स्वच्छता कर्मी आपके दरवाजे पर जाएंगे और दोनों कचरा का उठाव करेंगे। इससे जहां पूरा गांव स्वच्छ रहेगा वहीं बीमारी की जकड़ से आप बचेंगे। गलियों की नालियों में शॉक पिट जंक्शन बनाया जाएगा ताकि वहां से भी तरल पदार्थ का उठाव कर पंचायत के चयनित जगह पर रखा जाएगा, जिससे खाद का निर्माण किया जाएगा। कार्यक्रम में जिला स्वच्छता समन्वयक माधवेंद्र कुमार, ब्रजेश कुमार, पिंकू कुमार, प्रखंड स्वच्छता समन्वयक राजेश कुमार, पीओ राकेश कुमार, तकनीकी सहायक चंद्रोतम चक्रवर्ती वाररुम कर्मी मुनेंद्र कुमार, अनीश कुमार आदि मौजूद थे।

अन्य समाचार