चौकीदार हत्याकांड में मिले अहम सुराग

जागरण संवाददाता, खगड़िया : चौकीदार जयनारायण पासवान की गोली मारकर हत्या मामले में गिरफ्तार दो अपराधियों को जेल भेज दिया गया है। दोनों से पूछताछ के बाद पुलिस को अहम सुराग हाथ लगे हैं। घटना में शामिल अपराधियों को चिह्नित कर लिया गया है। एसपी अमितेश कुमार के आदेश पर गठित अलग-अलग टीम द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है। इस जघन्य हत्याकांड में आरंभिक तौर पर स्थानीय कारण सामने आया है। वैसे पुलिस कई बिदुओं पर एक साथ तकनीक जांच में भी जुटी हुई है। सदर एसडीपीओ सुमित कुमार ने बताया कि राहुल कुमार और प्रफुल्ल कुमार को गिरफ्तार किया गया। दोनों के खिलाफ पूर्व के केसों को एकत्रित किया जा रहा है। आसपास के क्षेत्रों में छापेमारी की जा रही है। पूर्व के हत्याकांड में शामिल और जेल से निकलने के बाद की गतिविधि पर भी सख्त निगरानी रखी जा रही है।


जयनारायण पासवान के शव का सोमवार की शाम ही दाह संस्कार कर दिया गया। गोली से जख्मी चौकीदार श्याम साह की हालत सामान्य होने की बात कही गई है। गिरफ्तार दोनों अपराधी चौकीदार के गांव हथवन का ही रहने वाला है। इधर सूत्रों का कहना हुआ कि शराब ही इस हत्याकांड के पीछे का कारण हो सकता है। यह बात भी चर्चा में है कि फरारी और अपराधी की गिरफ्तारी को लेकर थाना से पुलिस जब गांव जाती है तो स्थानीय स्तर पर चौकीदार ही फरारी अपराधी का घर बताता है। इससे भी अपराधी खफा थे। वैसे एक अधिकारी ने बताया कि बहुत कुछ जांच में सामने आएगा। जब तक घटना में शामिल सभी की गिरफ्तारी नहीं हो जाती है, तब तक अधिक कुछ नहीं बताया जा सकता है। सूत्रों का कहना हुआ कि अपराधियों से पूछताछ में एक बात और सामने आई कि गांव का ही चौकीदार का कोई फरीक अपराधी को पहले ढाई लाख का सुपारी दे रहा था। देखा यह भी जा रहा है कि लचका पुल के समीप कुछ दिन पहले पैक्स अध्यक्ष चंदन यादव की गोली मारकर हत्या मामले में अघोषित रूप से शामिल अपराधी ने ही तो चौकीदार वाली घटना को अंजाम नहीं दिया है। सभी बिदुओं पर जांच चल रही है। एसपी स्वयं लगातार इसकी मोनेटरिग कर रहे हैं।

अन्य समाचार