सरैयां बाजार पर दो ज्वेलरी दुकानों में एक ही रात चोरी

सरैयां बाजार पर दो ज्वेलरी दुकानों में एक ही रात चोरी

संवाद सूत्र, बड़हरा : कृष्णगढ़ थाना क्षेत्र के सरैयां बाजार स्थित सोमवार की रात्रि में चोरों ने दो सोना चांदी के दुकानों मे शटर का ताला तोड़कर लाखो रुपए का आभूषण व नगदी चुरा लिए। चोरी की इस घटना के बाद दुकानदारों में दहशत कायम हो गया। दुकानदारों का कहना है कि बाजार में पेट्रोलिंग नहीं होने से चोरों ने बेखौफ घटना को अंजाम दिया।
बताया जाता है कि गणेश ज्वेलर्स के दुकानदार विकाश कुमार गुप्ता उर्फ विक्की सोमवार की शाम रोजाना की तरह दुकान बंद कर अपने बीमार पत्नी के पास पटना चले गए। इस दौरान चोरों ने दुकान का शटर तोड़कर दुकान में रखे लॉकर का ताला तोड़ सोना चांदी समेत करीब डेढ़ लाख का आभूषण व नगदी 15 सौ रुपया चुरा लिया। वहीं, टूटे फूटे आभूषणों का मरम्मत करने वाले दुकान भिखारी ज्वेलर्स के शतनाम सोनी की दुकान में पीछे से ताला तोड़कर चांदी का आभूषण व करीब 25 हजार रुपये चुरा लिए। दुकानदारों का कहना है की पुलिस रात्रि पहर बाजार में पेट्रोलिंग नही करती है। इससे चोरों का मनोबल बढ़ गया है। दूसरी तरफ कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के बभनगांवा गांव स्थित दलित मुहल्ले में विगत 20 अगस्त की रात्रि मे चोरों ने एक किराना दुकान का ताला तोड़कर नगदी समेत हजारों रूपये का समान चुरा लिया था। इस घटना के विरुद्ध दुकानदार राधा पंडित ने कृष्णागढ थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ आवेदन दिया था। आवेदन मिलने के बाद भी थाना पुलिस इस घटना की जांच करने नही पहुंची। इसे लेकर पुलिस के विरुद्ध लोगो में आक्रोश है। थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।

अन्य समाचार