सरकारी जमीन के दाखिल-खारिज में फंसे गड़हनी के सीओ

सरकारी जमीन के दाखिल-खारिज में फंसे गड़हनी के सीओ

जागरण संवाददाता,आरा: भोजपुर जिले में सरकारी नियमों को ताक पर रख सरकारी जमीन का भी दाखिल खारिज किया जा रहा है। भ्रष्टाचार इस कदर बढ़ गई है, कि राजस्व कर्मचारियों को पंचायतों का प्रभार देने के लिए मोटी रकम की वसूली की जा रही है। इस तरह का मामला डीएम राजकुमार के जनता दरबार में आने के बाद बड़ी कार्रवाई करते हुए गड़हनी के सीओ उदयकांत चौधरी और राजस्व कर्मचारी ओम प्रकाश वर्मा के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए प्रपत्र ''क'' गठित करने का निर्देश डीएम ने एडीएम को दिया है।

दोनों के खिलाफ गड़हनी के निवासी अखिलेश सिंह और नीलम सिंह समेत कई ने जनता दरबार में शिकायत की थी। इधर, शाहपुर प्रखंड क्षेत्र में बीडीओ राकेश कुमार और बरिसवन पंचायत के ग्रामीण आवास सहायक के द्वारा बड़े स्तर पर आवास योजना में गड़बड़ी की गई है। इसे लेकर स्थानीय निवासी भोला पासवान समेत कई लोगों ने डीएम के जनता दरबार में शिकायत की थी। डीआरडीए के डायरेक्टर सुनील कुमार पांडे के द्वारा मामले की जांच में मामला पाया गया कि 25 लाभुकों को दूसरी बार प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना का लाभ दिया गया है। इसके बाद 16 ऐसे लाभुक है जो प्रथम किस्त की राशि लेकर खर्च नहीं किए परंतु दोनों की मिलीभगत से दूसरी किस्त की राशि जारी कर दी गई है। इस मामले में डीएम ने डीडीसी को प्रपत्र ''क'' गठित करने का निर्देश दिया है। वहीं डीएम ने बताया कि ग्रामीण आवाज सहायक को हटाया जाएगा। जनता दरबार में आए मामलों पर सुनवाई के दौरान डीएम के इस कड़ी कार्रवाई की चर्चा पूरे जिले में हो रही है।

अन्य समाचार