तेरसिया घाट पर बालू तस्करों के विरुद्ध पुलिस ने की कार्रवाई, चार नाव जब्त

तेरसिया घाट पर बालू तस्करों के विरुद्ध पुलिस ने की कार्रवाई, चार नाव जब्त

जागरण संवाददाता, हाजीपुर : गंगाब्रिज थाना क्षेत्र के तेरसिया दियारे में गंगा घाट पर अवैध बालू खनन माफियाओं के खिलाफ एसडीपीओ राघव दयाल के नेतृत्व बिहार आर्म्स फोर्स जवान और जिला बल जवानों के पुलिस ने सघन अभियान चलाया। सूत्रों ने बताया कि यहां 70 से अधिक नावों पर बालू लोड कर उतारने की तैयारी की जा रही थी। एसपी को मिली सूचना पर उन्होंने त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया।एसडीपीओ राघव दयाल बड़ी संख्या में पुलिस बल एवं एसडीआरएफ की टीम लेकर तेरसिया घाट पहुंच गए। इस दौरान पुलिस को देखते ही नाव की मशीने फटफट चालू कर सभी भागने लगे।तभी एसडीपीओ राघव दयाल ने एसडीआरएफ की बोट से नावों का पीछा किया जिसमें तीन खाली नाव एवं एक बालू लोड नाव पकड़ा गया।बालू लोड नाव को पुलिस जवानो ने नदी ही डूबा दिया इस दौरान पुलिस ने विभिन्न घाटों की जांच करते हुए जब्त खाली नाव को क्लब घाट पर एसडीआरएफ कैंप के समीप लगाया गया है। दो नगर थाना पुलिस के जवानों की तैनाती भी की गई। इस बीच एसडीपीओ राघव दयाल ने कहा है कि बालू माफियाओं के खिलाफ पुलिस और खनन विभाग मिलकर लगातार छापेमारी अभियान चलाएगी। गौरतलब हो कि अभी हाल में ही पुलिस ने एसपी के निर्देश पर यहां विशेष छापेमारी अभियान चलाकर बड़ी संख्या में ट्रैक्टर एवं डंपर जब्त किए थे। इस दौरान करीब एक दर्जन कारोबारियों एवं गाड़ियों के चालकों को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेजा था। मामले में थाने में प्राथमिकी कराई गई थी। इधर, हाजीपुर सदर एसडीपीओ राघव दयाल ने कहा है बालू के अवैध कारोबारियों के खिलाफ अभियान निरंतर जारी रहेगा। अवैध कारोबार करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

अन्य समाचार