शेखपुरा में अलग-अलग मामलों में चार लोगों की गई जान

शेखपुरा में अलग-अलग मामलों में चार लोगों की गई जान

वर्थ डे पार्टी में शामिल होकर चेवाड़ा से जमुई लौट रहे युवक की सड़क हादसे में मौत जागरण टीम, शेखपुरा: मंगलवार को शेखपुरा में हुए अलग-अलग हादसे और एक हत्याकांड में चार लोगों की जान चली गई। सुबह-सुबह जमुई निवासी बाइक सवार युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई। वहीं एक पुत्र के द्वारा अपने ही पिता की हत्या पेचकस से कर कर दी गई। उधर दोपहर में अनियंत्रित वाहन के द्वारा कुचलने से एक बच्ची की मौत हो गई जबकि बाथरूम में गिरने से एक शिक्षक की भी मौत हो गई। सड़क हादसे में जमुई के किशोर की मौत मंगलवार को तड़के शेखपुरा-जमुई राष्ट्रीय राजमार्ग पर जिले के करंडे थाने के लहना मोड़ के निकट हुए सड़क हादसे में बाइक सवार एक किशोर को मौत हो गई तथा दूसरा किशोर घायल हो गया। घायल किशोर को इलाज के लिए शेखपुरा से पावापुरी रेफर कर दिया गया है। मृतक की पहचान जमुई जिले के अलीगंज थाना के मिर्जागंज निवासी रंजन कुमार (17) के रूप में हुई है। घायल छोटू कुमार (18) भी मिर्जागंज का ही रहने वाला है। परिवार वालों ने बताया घायल किशोर छोटू की बहन चेवाड़ा में ब्याही है। सोमवार की रात छोटू के भांजे का जन्मदिन उत्सव चेवाड़ा में था। इसी में छोटू अपने मित्र रंजन को साथ लेकर बहन के यहां चेवाड़ा आया था और सोमवार क सुबह वापस घर जा रहा था, तभी लहना मोड़ के पास किसी अज्ञात वाहन ने बाइक को कुचल दिया। बाइक रंजन ही चला रहा था। इस हादसे में रंजन की मौके पर ही मौत हो गई। करंडे की पुलिस ने सड़क पर पड़े दोनों को पहले चेवाड़ा पीएचसी पहुंचाया, जहां रंजन को मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने बताया अज्ञात वाहन की पहचान नहीं हो पाई है। बाइक चला रहा दोनों किशोर बिना हेलमेट के थे। सूचना के बाद मृतक के परिवार वाले शेखपुरा पहुंचे। बताया गया रंजन इंटर का विद्यार्थी था और मंगलवार की सुबह कोचिंग का समय पकड़ना था,इसी वजह से तेजी से बाइक चला रहा था।

अन्य समाचार