अनियंत्रित पिकअप से कुचलकर बालिका की मौत

अनियंत्रित पिकअप से कुचलकर बालिका की मौत

जागरण संवाददाता शेखपुरा मंगलवार की दोपहर शेखपुरा-शाहपुर सड़क पर शेखपुरा थाना के कुसुंभा ओपी क्षेत्र के खखड़ा गांव में अनियंत्रित पिकअप वैन ने एक बालिका को कुचल दिया। इस हादसे की शिकार बालिका की मौके पर ही मौत हो गई, जिसकी पहचान खखड़ा गांव निवासी कारु चौरसिया की नातिन के रूप में हुई है। मृतका की आयु लगभग आठ वर्ष बताई गई है। इस हादसे के बाद ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगाकर शेखपुरा-शाहपुर मार्ग पर आवागमन ठप कर दिया। बाद में काफी मशक्त और लोगों को समझा कर पुलिस ने सड़क जाम समाप्त कराया। कारु चौरसिया की नातिन मूल रूप से नवादा जिले का कौआकोल थाना के बड़राजी गांव की रहने वाली है। कुछ दिनों से अपनी मां के साथ ननिहाल खखड़ा में रह रही है। मंगलवार की दोपहर बालिका कुछ सामान लेने घर से बाहर सड़क पर आई थी,तभी शाहपुर की तरफ से शेखपुरा जा रहे तेज रफ्तार पिकअप वैन की चपेट में आ गई। बालिका को कुचलने के बाद पिकअप वैन को लेकर चालक शेखपुरा की तरफ भागने में सफल रहा । -- गिरने से शिक्षक की मौत जा सं शेखपुरा मंगलवार को घर के बाथरूम में गिरने से शिक्षक विजय बिहारी की मौत हो गई। वे जिले के अरियरी अंचल के बैकठपुर मध्य विद्यालय में शिक्षक थे तथा पड़ोस के नवादा जिले के पकरीबरमा थाना के उकौरा गांव के रहने वाले थे। बताया गया स्कूल आने के लिए तैयार होने के समय विजय बिहारी घर के बाथरूम में गिर पड़े, आनन-फानन में उन्हें सदर अस्पताल शेखपुरा लाया गया, मगर यहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 45 वर्षीय विजय बिहारी काफी प्रतिभाशाली शिक्षक माने जाते थे। इनके असमय निधन पर शिक्षक संघ के प्रधान सचिव राकेश तथा परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के अध्यक्ष रामाशीष यादव, प्रारंभिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष राजेंद्र यादव, श्रवण कुमार ने गहरा शोक व्यक्त किया है।
शेखपुरा में अलग-अलग मामलों में चार लोगों की गई जान यह भी पढ़ें

अन्य समाचार