डीईओ को अपने ही विभाग के पदाधिकारी व कर्मियों से असुरक्षा, एसपी को लिखा

डीईओ को अपने ही विभाग के पदाधिकारी व कर्मियों से असुरक्षा, एसपी को लिखा

सीतामढ़ी। जिला शिक्षा पदाधिकारी अवधेश प्रसाद सिंह को अपने ही विभाग के पदाधिकारियों व कर्मियों से खतरा महसूस हो रहा है। उन्होंने सीतामढ़ी एसपी को सुरक्षा के लिए पत्र भी लिखा है। डीईओ ने एसपी को लिखे पत्र में कहा है कि प्रारंभिक शिक्षक नियोजन/माध्यमिक शिक्षक नियोजन, सेवानिवृत शिक्षकों का सेवांत लाभ का भुगतान सभी नियोजित नियमित शिक्षकों का वेतन भुगतान आदि अन्य कार्य जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना प्रशाखा द्वारा निष्पादित किया जाता है। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना (शिक्षा विभाग) एवं कुछ कर्मी द्वारा अनुचित रूप से उक्त कार्य को संपादित किया जाता है। जिसके कारण शिक्षक संघों द्वारा बार-बार आपत्ति जताते हुए प्रदर्शन एवं मांग पत्र/स्मार पत्र दिया जाता है। उक्त संबंध में डीईओ द्वारा कार्यों की समीक्षा की जाती है। अनुचित रूप से कार्य करने वाले स्थापना प्रशाखा के कुछ लिपिकों एवं पदाधिकारियों द्वारा उनपर दबाव बनाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाए जाते हैं। जैसे-कर्मचारी संघ के माध्यम से एवं अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति आयोग को उनके विरूद्ध कतिपय आरोप लगाकर आवेदन दिलावाए जाते हैं। साथ ही स्थापना प्रशाखा के कुछ लिपिकों द्वारा उनके साथ अभद्र व्यवहार करने एवं अप्रिय घटना कारित करने का षड़यंत्र रचने का भी उन्होंने अंदेशा जताया है। डीईओ का कहना है कि इस कारण उनको स्वतंत्र एवं निष्पक्ष रूप से कार्य करने में कठिनाई महसूस हो रही है। डीईओ संभाग के कर्मी भी अपने आप को भयभीत महसूस कर रहे हैं। वर्णित परिपेक्ष्य में उन्होंने एसपी को लिखे पत्र में अनुरोध किया है कि उचित कार्रवाई की जाए। उन्होंने यह भी कहा है कि उनके साथ किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना होती है तो इसकी सारी जवाबदेही जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना सीतामढ़ी महेश प्रसाद सिंह के साथ-साथ उनके संभाग के कुछ लिपिकों की होगी। उधर, डीपीओ महेश प्रसाद सिंह ने बताया कि उनपर लगाया गया आरोप पूर्णतया निराधार व दुर्भावना से ग्रसित है।

अन्य समाचार