जिले की 21 पंचायतों में जांच शिविर आज

जिले की 21 पंचायतों में जांच शिविर आज

मधुबनी । जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा के निर्देश पर जिले के सभी 21 प्रखंडों की चयनित एक-एक पंचायत में विकास व कल्याणकारी योजनाओं की स्थलीय जांच बुधवार को सुबह आठ से ग्यारह बजे तके की जाएगी। इसके बाद उसी पंचायत में प्रखंड स्तरीय शिविर लगाकर समस्याओं का निष्पादन किया जाएगा। जांच व शिविर में प्रखंड स्तरीय सभी विभागों के पदाधिकारी शामिल होंगे। वरीय पदाधिकारी भी जांच कार्य व शिविर का निरीक्षण करेंगे।
किस प्रखंड की किस पंचायत में जांच आज :
चोरी की तीन बाइक के साथ तीन चोर गिरफ्तार यह भी पढ़ें
अंधराठाढ़ी की मैलाम, बाबूबरही की तिरहुता, बासोपट्टी की डामू, बेनीपट्टी की शाहपुर, बिस्फी की सिंघिया पश्चिम, घोघरडीहा की ब्रह्मपुरा उत्तर, हरलाखी की सिसौनी, जयनगर की देवधा दक्षिणी, झंझारपुर की सिमरा, कलुआही की मधेपुर, खजौली की नरार पूरब, खुटौना की बासुदेवपुर, लदनिया की खोज, लखनौर की तमुरिया, लौकही की धनछीहा, मधेपुर की बाथ, मधवापुर की पिहवारा, पंडौल की दहिवत माधोपुर पूरब, फुलपरास की धर्मडीहा, रहिका की ककरौल उत्तरी पंचायत और राजनगर की परिहारपुर पंचायत में जांच व प्रखंड स्तरीय कैंप का आयोजित की जाएगी।
-------------------------------

अन्य समाचार