धारदार हथियार से बुजुर्ग का सिर फोड़ा

धारदार हथियार से बुजुर्ग का सिर फोड़ा

मधुबनी । खिरहर थाना क्षेत्र के हिसार गांव में आपसी विवाद को लेकर गांव के ही कुछ लोगों ने धारदार हथियार से एक बुजुर्ग का सिर फोड़ कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल बुजुर्ग की स्थिति नाजुक बनी हुई है। स्वजन ने घायल बुजुर्ग का इलाज उमगांव के सीएचसी में कराया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे रेफर कर दिया। घायल बुजुर्ग की पहचान हिसार गांव के ही रामपदारथ कामत के रूप में हुई है। वहीं, मारपीट के दौरान बीच-बचाव करने पर महिला व नाबालिग लड़के को भी पीट-पीटकर घायल कर दिया। उनकी पहचान विमल देवी व अभिनंदन कुमार के रूप में बताई गई है। घायलों व उसके स्वजन ने बताया कि दुकान पर हुए झगड़े का विरोध करने पर उसके गांव के सुरेश, रामानंद, आनंद, सतीश कामत, बुचनी देवी व मंजू देवी समेत अन्य लोगों ने मारपीट की और धारदार हथियार से बुजुर्ग का सिर फोड़ दिया। बुजुर्ग के सिर में कई टांके भी लगे हैं। स्वजन का कहना है कि इससे पूर्व भी कई बार वे लोग मारपीट कर चुके हैं। जिसका पूर्व से केस भी चल रहा है। स्वजन ने बताया कि पुलिस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही है, इसलिए वे सभी घायलों को लेकर सीधे कोर्ट में जाएंगे और वहीं पर न्याय की गुहार लगाएंगे।
चोरी की तीन बाइक के साथ तीन चोर गिरफ्तार यह भी पढ़ें
------------------------

अन्य समाचार