आरसीएसएस कालेज बीहट में इंटर की पढ़ाई बंद होने पर अभाविप ने किया प्रदर्शन

आरसीएसएस कालेज बीहट में इंटर की पढ़ाई बंद होने पर अभाविप ने किया प्रदर्शन

संवाद सूत्र, बीहट (बेगूसराय) : अभाविप बीहट नगर इकाई के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को आरसीएसएस कालेज, बीहट में इंटर की पढ़ाई बंद करने के विरोध में प्रदर्शन किया। कालेज में इंटरमीडिएट की मान्यता रद करने को लेकर विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता उग्र प्रदर्शन कर रहे थे। प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य यशस्वी आनंद ने कहा कि जहां पूरे प्रदेश में मैट्रिक उत्तीर्ण विद्यार्थियों की संख्या लगातार बढ़ रही है, इसके लिए प्लस टू विद्यालयों की संख्या बढ़ाई जानी चाहिए, जबकि इसके उलट सरकार द्वारा इंटरमीडिएट की मान्यता रद कर दी गई। बिहार सरकार शिक्षा की गुणवत्ता से खिलवाड़ कर रही है। नगर मंत्री मनीष कुमार ने कहा कि इंटरमीडिएट काउंसिल द्वारा वित्तीय समस्या के कारण मान्यता रद की गई। इंटरमीडिएट की पढ़ाई कालेज में बंद होने के बावजूद कालेज के शासी निकाय, प्राध्यापक एवं कर्मचारियों की चुप्पी आंतरिक भ्रष्टाचार पर मुहर लगाती है। वहीं एपीएसएम कालेज बरौनी के पूर्व छात्र संघ के अध्यक्ष ऋषि राज ने कहा कि प्रवेश परीक्षा, परिणाम एवं सीएलसी के नाम पर छात्रों से बेतहाशा अवैध वसूली की जा रही है।

विद्यार्थी परिषद इसके लिए सड़क से सदन तक चरणबद्ध आंदोलन के लिए कमर कस चुकी है। मौके पर सोनू कुमार, संदीप कुमार, राकेश कुमार, लक्ष्मण दास, जितेंद्र कुमार, शुभम कुमार, करण कुमार, अनमोल कुमार, संवर्त शर्मा, दिव्यांश, राजा, आरव, मंजीत, सिंटू आदि मौजूद थे।

अन्य समाचार