मोबाइल यूनिट से गर्भवती महिलाओं का रखा जाएगा विशेष ध्यान

मोबाइल यूनिट से गर्भवती महिलाओं का रखा जाएगा विशेष ध्यान

संवाद सूत्र, बीहट (बेगूसराय) : एनटीपीसी बरौनी सीआरएस योजना के तहत आस पास के इलाकों के लिए एंबुलेंस मोबाइल हेल्थ यूनिट का शुभारंभ किया। एनटीपीसी बरौनी अतिथि भवन में मोबाइल स्वास्थ्य यूनिट एंबुलेंस सेवा का शुभारंभ डीएम रोशन कुशवाहा एवं एनटीपीसी बरौनी सीजीएम रामाकांत पांडा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। एनटीपीसी बरौनी के सीजीएम रामाकांत पांडा ने बताया कि इस मोबाइल स्वास्थ्य क्लिनिक का उद्देश्य एनटीपीसी बरौनी के आसपास के गांवों में प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल प्रदान करना और उचित उच्च चिकित्सा सेवा मुहैया कराना है। विशेष रूप से गर्भवती एवं धातृ महिलाओं के स्वास्थ्य को इस योजना के तहत लक्षित किया गया है। लाभार्थियों को उनके समीप के स्थलों पर कैंप लगाकर निश्शुल्क दवा का वितरण किया जाएगा और स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों पर जागरूक किया जाएगा। मोबाइल मेडिकल यूनिट का संचालन एनटीपीसी की प्रचलित सीएसआर नीतियों के तहत किया जाएगा। मोबाइल स्वास्थ्य एंबुलेंस क्लिनिक में प्रशिक्षित डाक्टर एवं नर्स, पारामेडिकल स्टाफ तैनात रहेंगे। इस अवसर पर डीएम रोशन कुशवाहा ने एनटीपीसी बरौनी के द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र में बढ़ाए गए कदम की सराहना की एवं एनटीपीसी बरौनी को बधाई दी। मौके पर एनटीपीसी के महाप्रबंधक (संचालन एवं अनुरक्षण) अनिल श्रीवास्तव, महाप्रबंधक (रख-रखाव) सुरजीत घोष, महाप्रबंधक (परियोजना) मनोज दूबे, अपर महाप्रबंधक, मानव संसाधन) सरोज कुमार, बरौनी बीडीओ वीरेंद्र कुमार सिंह, पीएचसी प्रभारी बरौनी डा. संतोष कुमार झा, मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, एनटीपीसी बरौनी डा. एसआर शर्मा, दिनकर शर्मा आदि मौजूद थे।

अन्य समाचार