प्रधानाध्यापक से परेशान ग्रामीणों ने विद्यालय में जड़ा ताला

प्रखंड के शक्तिघाट उत्क्रमित मध्य विद्यालय उर्दू के प्रधानाध्यापक चांद खान से परेशान ग्रामीण एवं बच्चों ने विद्यालय परिसर में प्रदर्शन किया और ताला जड़ दिया। शिक्षक, शिक्षिका एवं बच्चे बैरंग घर लौट गए। ग्रामीणों ने प्रधानाध्यापक के खिलाफ आवेदन मुख्यमंत्री, जिलाधिकारी एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया है।

मालूम हो कि महीनों से ग्रामीण प्रधानाध्यापक के रवैये से परेशान हैं। मनान अंसारी, मु. सुलफान, अलाउद्दीन, इमराज, मु. नियाज, मु. ताफीक, जमशेद ने कहा कि प्रधानाध्यापक अपनी खामियों को छिपाने के लिए एक शिक्षिका एवं कुछ छात्र पर अश्लील वीडियो देखने का झूठा आरोप लगाया। जब ग्रामीण इसकी जानकारी प्रधानाध्यापक से लेना चाहे तो उन्होंने विद्यालय आना बंद कर दिया। जब तक प्रधानाध्यापक को विद्यालय से हटाया नहीं जाएगा तब तक विद्यालय बंद रहेगा। ग्रामीणों ने प्रधानाध्यापक एवं पदाधिकारी के विरोध में नारेबाजी की और शिक्षण कार्य को ठप कर दिया। ग्रामीणों ने कहा कि जब से विद्यालय के एचएम चांद खान बने हैं तब से विद्यालय की शिक्षा व्यवस्था चौपट हो गई है। कई बार जिला शिक्षा पदाधिकारी को आवेदन दिया परंतु कार्रवाई नहीं हुई। मध्याह्न भोजन की राशि खा जाते हैं। एचएम सप्ताह में एक या दो बार विद्यालय आते हैं। शिक्षकों ने कहा कि चार सौ बच्चे नामांकित हैं, लेकिन विद्यालय में कमरा मात्र तीन से चार है। जब बच्चे आते हैं तो शिक्षक किसी तरह से शिक्षण का कार्य पूरा कर पाते हैं। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी महेंद्र प्रसाद ने कहा कि आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही विद्यालय में लगे ताला को खुलवाया जाएगा।

अन्य समाचार