बीहट चांदनी चौक पर एलिवेटेड फ्लाईओवर निर्माण को लेकर भाकपा का चेतावनी मार्च

बीहट चांदनी चौक पर एलिवेटेड फ्लाईओवर निर्माण को लेकर भाकपा का चेतावनी मार्च

संवाद सूत्र, बीहट (बेगूसराय) : नप बीहट स्थित बीहट चांदनी चौक पर फोरलेन सड़क निर्माण के बाद आम लोगों की सुरक्षा को लेकर एनएचआइ द्वारा आर ई वाल निर्माण कार्य किए जाने का बीहट के लोगों ने विरोध किया है। इसको लेकर आरसीएसएस कालेज सहित कई प्रमुख शिक्षण संस्थान में बच्चों को पठन-पाठन के लिए शैक्षणिक कैंपस जाने-आने में कठिनाई का सामना करना पड़ेगा। वहीं बीहट की सुंदरता भी खत्म हो जाएगी। उक्त बातें बीहट चांदनी पर एलिवेटेड फ्लाइओवर की मांग को लेकर निकाले गए चेतावनी मार्च के बाद सभा को संबोधित करते हुए एटक जिला महासचिव प्रह्लाद सिंह ने कहीं। भाकपा बरौनी अंचल मंत्री अरविंद सिंह ने कहा कि छात्र संगठन एआइएसएफ, फुटकर दुकानदार संघ, एटक सहित अन्य संगठन बीहट चांदनी चौक पर एलिवेटेड फ्लाइओवर बनाने की मांग वर्षों से कर रहा है। बीहट एवं आसपास के गांव के लोगों ने मानव जंजीर के माध्यम से भी सरकार को सूचना दी थी। साथ ही क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक पदाधिकारियों से भी इस मांग से अवगत कराया था। परंतु, चांदनी चौक पर आर ई वाल एवं अंडरपास निर्माण कार्य की स्वीकृति बाद स्थानीय लोग अब आक्रोशित हो गए हैं। इससे पूर्व मध्य विद्यालय बीहट से भाकपा सहायक अंचल सचिव नवीन कुमार सिंह एवं पूर्व मुखिया रामाधार सिंह के नेतृत्व में दर्जनों लोग पैदल मार्च कर एलिवेटेड फ्लाइओवर निर्माण संबंधी नारे लगाते हुए परियोजना निर्माण के साइट पर जा पहुंचे। प्रतिरोध सभा की अध्यक्षता पूर्व अंचल मंत्री नूर आलम खान ने की। इस अवसर पर एआइएसएफ जिला सचिव राकेश कुमार, पूर्व मुखिया रामानंद यादव, अशोक पासवान, श्याम बाबू, रोहित सिंह सुल्तान, आलोक सिंह, अशोक रजक, इशु वत्स, श्रवण सिंह, रंजीत पोद्दार, राजाराम साह, संजय साह, मिट्ठू कुमार, उमेश सिंह, भगवान पासवान, भासो साह आदि मौजूद थे।
मोबाइल यूनिट से गर्भवती महिलाओं का रखा जाएगा विशेष ध्यान यह भी पढ़ें

अन्य समाचार