शहर में स्ट्रीट वेंडरों के लिए जल्द होगा वेंडिग जोन : नप ईओ

नगर परिषद द्वारा लोन मेला का हुआ आयोजन, शहरी क्षेत्र के 28 एसएचजी समूह की महिलाओं के बीच 55 लाख 50 हजार का ऋण वितरण

प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर स्वनिधि योजना के तहत शहर के नौ फुटपाथी दुकानदारों को स्वरोजगार के लिए मिला एक लाख 70 हजार रुपये का लोन
संवाद सहयोगी, लखीसराय : नगर परिषद लखीसराय के कार्यपालक पदाधिकारी आशुतोष आनंद चौधरी ने कहा कि शहरी क्षेत्र के स्ट्रीट वेंडरों के लिए शहर में जल्द ही वेंडिग जोन बनाया जाएगा। इसके लिए जमीन को चिन्हित किया जा रहा है। वेंडिग जोन में ही फुटपाथी दुकानदारों को दुकान आवंटित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र में आर्थिक रूप से कमजोर एसएचजी से जुड़ी महिलाओं एवं स्ट्रीट वेंडरों को स्वरोजगार के लिए बैंकों के माध्यम से वित्त पोषण कराने की दिशा में नगर परिषद लगातार प्रयासरत है। उन्होंने दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन एवं प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि योजना से लाभान्वित लाभुकों से कहा कि स्वरोजगार के लिए आप को जो राशि मिली है उसे बैंकों को समय पर लौटाकर उससे अधिक राशि दुबारा प्राप्त कर अपने रोजगार को आगे बढ़ाएं। इससे पहले नप ईओ ने एलडीएम उज्जवल जायसवाल, नगर प्रबंधक कुमार गौतम के साथ मिलकर लोन मेला का दीप जलाकर उद्घाटन किया। लोन मेला में काफी संख्या में महिलाएं मौजूद थी। कार्यक्रम का संचालन मिशन प्रबंधक राजीव कुमार ने किया एवं नगर मिशन प्रबंधक अमित कुमार सिन्हा की देखरेख में एसएचजी की महिलाओं के बीच बैंकों द्वारा लोन के लिए स्वीकृत पत्र, पासबुक का वितरण किया गया। नप ईओ आशुतोष आनंद चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि लोन मेला में शहरी क्षेत्र के कुल 28 एसएचजी समूह से जुड़ी 280 महिलाओं को स्वरोजगार के लिए 55 लाख 50 हजार रुपए की राशि का वित्त पोषण किया गया। इसके अलावा पीएम स्वनिधि योजना के तहत नौ स्ट्रीट वेंडर के बीच एक लाख 70 हजार रुपये की राशि का ऋण वितरण किया गया। नप ईओ के साथ नगर परिषद के निवर्तमान सभापति सुधा कुमारी, निवर्तमान वार्ड पार्षद प्रकाश महतो, रंजीत राम ने भी लाभार्थियों के बीच पासबुक का वितरण किया।

अन्य समाचार