खाद के लिए दुकान-दुकान भटक रहे किसान

खाद के लिए दुकान-दुकान भटक रहे किसान

किंजर , अरवल : किंजर इलाके के किसान खाद नहीं मिलने से परेशान हैं। खेतों में लगी धान की फसल खाद के बिना कमजोर होती जा रही है। किसानों ने बताया कि किंजर बाजार के दो खुदरा उर्वरक विक्रेताओं के पास यूरिया खाद बिक्री के लिए आई थी, लेकिन विक्रेताओं ने अपनी किंजर पंचायत के किसानों को ही प्राथमिकता देकर खाद की बिक्री कर दी। आसपास की पंचायत के किसानों खाद लेने से वंचित रह गए। किंजर के खुदरा उर्वरक विक्रेताओं ने किसानों को आश्वासन दिया था कि दो-तीन दिन में और यूरिया आने पर आप लोगों के बीच वितरित किया जाएगा। लेकिन अबतक किसानों को खाद नहीं मिली। किसान खाद खरीदने के लिए रोज पैसे लेकर आते हैं और घंटों लाइन में लगकर लौटकर जाते हैं।

परियारी, इब्राहिमपुर, नगमा पंचायत के अनेकों गांव के किसान खाद की खरीद के लिए पाकेट मेंं रुपये व आधार कार्ड लेकर घूम रहे हैं। सभी खुदरा विक्रेताओं की दुकानों का शटर बंद देखकर बैरंग लौट जाते हैं। किसान श्याम बहादुर पासवान, नरेश बिंद, राजकुमार केवट, मोहम्मद अहमद ने कहा कि खाद खरीदने के लिए कभी किंजर तो कभी मोतीपुर, शांतिपुरम आ-जा रहे हैं। पर धान में छिड़काव करने के लिए खाद नहीं मिल रही। बड़ी मेहनत से इस वर्ष सुखाड़ में धान की रोपनी की है। खाद के बिना फसल बर्बाद हो जाएगी। किसान नेता गौरख सिंह ने कहा कि जिला कृषि पदाधिकारी किंजर बाजार में खाद उपलब्ध कराने की व्यवस्था करें अन्यथा किसान आंदोलन को बाध्य हो जाएंगे।

अन्य समाचार