बालू लदे ट्रक पर लगा 35 लाख का जुर्माना

बालू लदे ट्रक पर लगा 35 लाख का जुर्माना

संसू, भेल्दी : खनन बंद होने के बावजूद भी बालू कारोबारियों का मंनोबल इतना बढ़ा हुआ है कि प्रशासन के नाक के नीचे से प्रत्येक दिन सैकड़ों बालू लदे ओवरलोडेड ट्रक सारण से दूसरे जिलों में ले जाया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार की सुबह करीब चार बजे से ही छपरा-रेवा एनएच 722 पर भेल्दी थाना क्षेत्र के सरायबक्स से लेकर भेल्दी थाने के समीप तक अमनौर सीओ मृत्युंजय कुमार, भेल्दी थानाध्यक्ष संतोष कुमार व जिले से आए भारी संख्या में पुलिस बल के साथ सारे रास्ते को घेरकर नौ ओवरलोडेड बालू लदे ट्रक को जब्त किया। करीब दस घंटे तक अधिकारी एनएच किनारे बालू की धरपकड़ के लिए डटे रहे। मगर बालू माफियाओं का सिंडिकेट इतना बड़ा है कि उन्हें प्रशासन की कार्रवाई के पल पल की जानकारी हो जाती है। इसके कारण माफिया किसी सुरक्षित जगह पर ट्रक को लगवा देते हैं जहां प्रशासन का ध्यान नहीं जाता है। सूचना पर परिवहन कार्यालय से पहुंचे मृत्युंजय कुमार द्वारा करीब साढ़े दस लाख का जुर्माना लगाया गया व खनन विभाग द्वारा करीब 26 लाख का जुर्माना लगाया। सभी वाहनों को अरना कोठी के फार्म में भेल्दी थाना की निगरानी में लगवा दिया गया। इस मामले में सीओ द्वारा नियम के तहत सभी वाहन मालिकों व चालकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
कट्टा व लूट के सामन के साथ चार बदमाश गिरफ्तार यह भी पढ़ें

अन्य समाचार