जिले में जाति आधारित गणना की प्रशासनिक तैयारी पूरी

जिले में जाति आधारित गणना की प्रशासनिक तैयारी पूरी

1336 खंड में डेढ़ हजार से अधिक कर्मी तैनात जागरण संवाददाता, शेखपुरा: जाति आधारित गणना के लिए जिले में प्रशासनिक तैयारी पूरी हो चुकी है। राज्य से गणना की हरी झंडी मिलते ही वास्तविक गणना का काम शुरू कर दिया जाएगा। गणना की प्रशासनिक तैयारी करने में शेखपुरा जिला राज्य में सबसे आगे है। राज्य मुख्यालय ने सभी जिलों को 15 सितंबर तक तैयारी का पेपर वर्क पूरा करने का निर्देश दिया है। जिला सांख्यिकी पदाधिकारी सतीश कुमार ने बताया जिले में गणना खंड बनाने और गणना के लिए प्रगनक व पर्यवेक्षक तैनात करने का काम पूरा कर लिया गया है। इस गणना में कर्मी घर-घर जाकर लोगों को जाति पूछेंगे और उसे अंकित करेंगे। इसमें मूल जाति पूछी जाएगी, उपजाति नहीं। औसतन 700 की जनसंख्या पर एक गणना खंड बनाया गया है और छह गणना खंड पर एक पर्यवेक्षक तैनात किए गए हैं। जिले के चार नगर निकायों और छह प्रखंडों में एक-एक चार्ज और एक-एक सहायक चार्ज पदाधिकारी बनाए गए हैं। जिले में कुल 1336 गणक खंड में 1336 प्रगनक और 243 पर्यवेक्षक लगाए गए हैं। शहरी निकायों में शेखपुरा में 132, बरबीघा में 108, शेखोपुरसराय में 42 तथा चेवाड़ा में 25 खंड बनाए गए हैं। इसी तरह ग्रामीण क्षेत्रों में शेखपुरा प्रखंड में 251, बरबीघा में 166, अरियरी में 267, चेवाड़ा में 131, घाटकुसुंभा में 108 तथा शेखोपुरसराय प्रखंड में 106 गणना खंड बनाकर इतने ही प्रगनक तैनात किए गए हैं।

अन्य समाचार