भादवा महोत्सव में दिखेगा राजस्थानी रंग तैयारी पूरी

भादवा महोत्सव में दिखेगा राजस्थानी रंग तैयारी पूरी

संवाद सहयोगी, जमालपुर (मुंगेर) : मारवाड़ी धर्मशाला में आयोजित रानी सती दादी जी का दो दिवसीय विराट भादवा महोत्सव में इस बार राजस्थानी रंग दिखेगा। राजस्थान के कलाकार इस मौके पर अलग अलग रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति करेंगे। महोत्सव की पूरी तैयारी मंदिर समिति की ओर से कर ली गई। समिति के अध्यक्ष सह महोत्सव संयोजक संजय कुमार महरिया व ज्योति खेमका ने ने बताया कि दो साल बाद हो रहे इस महोत्सव को लेकर मारवाड़ी समाज व शहरवासियों में काफी उत्सुकता देखी जा रही है। भागलपुर के कलाकार रानी सती दादी जी के जीवनी पर मंगल पाठ व कथावाचन करेंगे। महोत्सव का प्रचार प्रसार जोर शोर से किया जा रहा है। महोत्सव में विधि व्यवस्था को लेकर जमालपुर पुलिस अतिरिक्त पुलिस बल लगांएगे। इसकी जानकारी थानाध्यक्ष सर्वजीत कुमार ने दी। मौके पर मंदिर समिति के अरविंद जलाल, अशोक मेनारिया, ज्योति खेमका, शंकर लाल शर्मा, मीडिया प्रभारी राजकुमार शर्मा, बासुदेव पूरी मुख्य रूप से मौजूद थे।

अन्य समाचार