भीष्मपुर उच्च विद्यालय में लगी सेनेटरी पैड मशीन, छात्राओं में खुशी

भीष्मपुर उच्च विद्यालय में लगी सेनेटरी पैड मशीन, छात्राओं में खुशी

संसू, भगवानपुर हाट (सिवान) : प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय भीष्मपुर में बुधवार को राज्य में पैड मैन और आक्सीजन मैन के नाम से प्रसिद्ध सिवान के भगवानपुर प्रखंड के सुघरी निवासी गौरव राय ने विद्यालय की शिक्षिका एवं छात्राओं के लिए निशुल्क सेनेटरी पैड मशीन मुहैया कराई। यह कार्य पटना के शिक्षक अरविंद कुमार सिंह के प्रयास से संभव हो पाया। पैड मैन गौरव राय ने बताया कि वे अब तक राज्य के विभिन्न जिलों में छात्राओं के लिए 84 सेनेटरी पैड मशीन लगा चुके हैं। उन्होंने कहा कि आज भी बिहार की बेटियां, बहुएं शर्म के कारण बाजार से सेनेटरी पैड नहीं खरीद पाती हैं, जब कभी वह इसे खरीदने बाजार जाती हैं तो उन्हें तरह-तरह की समस्याओं से जूझना पड़ता है। श्री राय ने कहा कि वह एक कंपनी में बतौर मैनेजर के पद पर नौकरी करते हैं। वह अपने वेतन से प्रति माह चार से पांच पैड मशीन लगाते हैं। कहा कि इस मशीन में पांच रुपये का सिक्का डालने पर सेनेटरी पैड मिल जाएगा। उसी रुपये से विद्यालय प्रशासन उस मशीन में सेनेटरी पैड डालता रहेगा। पैड मैन ने बताया कि कोरोना काल में पटना में 170 आक्सीजन सिलेंडर से 1758 लोगों को आक्सीजन मुहैया कराकर उनकी जिंदगी बचाई गई। इस दौरान लोगों ने उन्हें आक्सीजन मैन का नाम दे दिया। उन्होंने कहा कि कोरोना के प्रथम चरण में वे खुद पाजिटिव हो गए थे। इस दौरान पीएमसीएच, पटना में आक्सीजन के बिना लोगों को दम तोड़ते देखा। ठीक होने के बाद अपने परिवार के सहयोग से एक-एक कर 170 आक्सीजन सिलेंडर खरीदा और लोगों को आक्सीजन मुहैया कराया। अब उनका उद्देश्य छात्राओं के लिए सरकारी स्कूलों सेनेटरी पैड मशीन लगाना है। स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में इस अवसर पर बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अमिताभ कुमार, प्राचार्य मनोज शुक्ला, शिक्षक अजीत सिंह, रंजीत कुमार साहनी, चंदा कुमारी, शबनम परवीन, कुमारी सुनीता आदि उपस्थित थीं। अब तक 93 बार कर चुके हैं रक्तदान पैडमैन सह आक्सीजन मैन गौरव राय अभी तक 93 बार रक्तदान कर चुके हैं। उन्होंने ग्रामीण महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए 31 सिलाई मशीन गरीब तबके की महिलाओं को प्रदान किया है। यही नहीं पढ़ने लिखने वाले राज्य के विभिन्न हिस्से के असमर्थ दर्जनों बच्चों को दर्जनों साइकिल दिया है। निजी कंपनी में बड़े ओहदे पर पटना में तैनात श्री राय लोगों के कल्याण के ये कार्य अपने पैसे से करते हैं। वे कोई एनजीओ नहीं चलाते हैं।

अन्य समाचार