गहमा-गहमी के बीच माध्यमिक शिक्षक संघ का हुआ चुनाव

गहमा-गहमी के बीच माध्यमिक शिक्षक संघ का हुआ चुनाव

आपत्ति उठाने वाले शिक्षक को बैठक से निकाल दिया जागरण संवाददाता,शेखपुरा: बुधवार को भारी गहमा-गहमी के बीच शेखपुरा के संघ भवन में माध्यमिक शिक्षक संघ की जिला इकाई का चुनाव कराया गया। पदाधिकारियों का चुनाव सर्वम्मत से हुआ, मगर चुनाव के दौरान काफी हलचल रही। चुनाव प्रक्रिया का संचालन राज्य पर्यवेक्षक रतनेश्वर शर्मा की देखरेख में हुई। इसमें प्रमंडलीय पर्यवेक्षक रामशरण चौधरी, सहायक पर्यवेक्षक कुंदन कुमार तथा अरविंद कुमार भारती, संजीव कुमार, प्रमंडलीय अध्यक्ष रामनरेश पांडे तथा प्रमंडलीय सचिव श्यामनंदन सिंह भी शामिल हुए। चुनाव प्रक्रिया के दौरान एक शिक्षक ने व्यवस्था और नियम-कायदों पर आपत्ति जताई, जिसकी वजह से कुछ समय तक ऊहापोह की स्थिति हो गई। बाद में आपत्ति उठाने वाले शिक्षक को बैठक से निकाल दिया गया। चुने गए पदाधिकारी रवि कुमार को अध्यक्ष, अनिल कुमार तथा पंकज प्रसुन्न को उपाध्यक्ष, राजीव कुमार को सचिव चुना गया है। इसके अलावे संजय प्रसाद, उमाशंकर, मनोज कुमार, ललन कुमार, मुकेश कुमार को संयुक्त सचिव बनाया गया है। राजीव रंजन को कोषाध्यक्ष चुना गया है। रीना कुमारी को राज्य कार्यसमिति का सदस्य, अमित कुमार तथा संजय शर्मा को प्रमंडल कार्य समिति का सदस्य चुना गया है। पवन कुमार को मूल्यांकन परिषद का अध्यक्ष और गुंजन कुमार को मूल्यांकन परिषद के सचिव निर्वाचित किया गया है।
जिले में जाति आधारित गणना की प्रशासनिक तैयारी पूरी यह भी पढ़ें

अन्य समाचार