सरकारी जमीन पर बोरिंग कर रही मशीन जब्त, आरोपित फरार

सरकारी जमीन पर बोरिंग कर रही मशीन जब्त, आरोपित फरार

समस्तीपुर । शहर के ताजपुर रोड स्थित काली मंदिर के समीप बुधवार को सरकारी जमीन पर अवैध तरीके से बोरबेल करने की सूचना पर निगम प्रशासन ने स्थानीय पुलिस के साथ छापेमारी की। पुलिस प्रशासन को देखते ही बोरबेल वाले उपकरण व मशीन को छोड़कर फरार हो गए। निगम प्रशासन ने उपकरणों को जब्त कर लिया। जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह निगम प्रशासन को सूचना मिली कि शहर के ताजपुर रोड स्थित काली मंदिर के समीप रेलवे लाइन किनारे सरकारी जमीन पर सबमर्सिबल के लिए अवैध तरीके से मशीन लगाकर बोरबेल किया जा रहा है। नगर आयुक्त विभूति रंजन चौधरी, उपायुक्त शाहिद रजा खां और नगर पुलिस के साथ उक्त स्थल पर छापेमारी की गई। पुलिस प्रशासन को देखते ही आरोपित उपकरण को छोड़ कर भाग निकले। निगम प्रशासन ने बोरबेल करने वाले स्थल से एक जेनरेटर, बोरबेल मशीन व पानी का टैंक जब्त कर लिया। नगर आयुक्त ने बताया कि आरोपितों के विरुद्ध नगर विकास अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि शहरी इलाके में सरकारी जमीन पर अवैध तरीके से किसी प्रकार का निर्माण नहीं किया जाएगा। मौके पर नगर थाना के सब इंस्पेक्टर अशोक कुमार समेत निगम कर्मचारी मौजूद रहे।

अन्य समाचार