3.86 लाख की लागत से बना छह सीटर सामुदायिक शौचालय पड़ा बेकार

3.86 लाख की लागत से बना छह सीटर सामुदायिक शौचालय पड़ा बेकार

बगहा। चोरों की नजर लोगों के घरों पर ही नहीं बल्कि सामुदायिक शौचालयों पर भी है। नगर के वार्ड नंबर 21 बनकटवा सोझी घाट रोड स्थित स्वच्छ भारत मिशन के तहत 3 .86 लाख रुपये की लागत से बना सामुदायिक शौचालय सफेद हाथी बनकर रह गया है। नगर परिषद प्रशासन द्वारा मोहल्ले वासियों को सामुदायिक शौचालय का लाभ मिले, इस उद्देश्य से शौचालय का निर्माण करवाया गया था। शौचालय को बने करीब डेढ़ वर्ष हो चुके हैं। इस शौचालय का अभी तक उपयोग नही हो सका है। कारण कि शौचालय बनने के एक माह के बाद शौचालय का दरवाजा तेज आंधी व पानी की चपेट में आने से टूट कर क्षतिग्रस्त हो गया है। इसके साथ ही शौचालय के बगल में सि्थत चापाकल की चोरी भी कर ली गई है। स्थानीय लोगों में जनार्दन यादव, रामनाथ चौधरी, विजराज ठाकुर, मोहन राम, मेहीलाल राम व बीरेंद्र यादव ने बताया कि शौचालय का क्षतिग्रस्त दरवाजा जो करकट का लगा था। वह भी नहीं है। शौचालय में दरवाजा नहीं रहने से स्थानीय महिला व पुरुष कोई भी शौचालय का प्रयोग नहीं करते है। वहीं स्थानीय निवर्तमान वार्ड पार्षद उमेश गुप्ता से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि नप प्रशासन द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के तहत सामुदायिक शौचालय निवर्तमान सभापति जरीना खातून व उप सभापति जितेंद्र राव ने विधिवत उद्घाटन कर आम जनता के हित में सामुदायिक शौचालय का लोकार्पण किया था। इस बावत नगर परिषद बगहा कार्यपालक पदाधिकारी कमलेश प्रसाद ने बताया कि मेरे संज्ञान में यह नहीं था। विभागीय स्तर पर इसकी जांच कराई जा रही है। जांच के उपरांत अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी। इसे उपयोग लायक बनाया जाएगा।

अन्य समाचार