अगले महीने चार फीडर से निर्बाध मिलेगी बिजली, कटौती व लो वोल्टेज से निजात

अगले महीने चार फीडर से निर्बाध मिलेगी बिजली, कटौती व लो वोल्टेज से निजात

बगहा। ग्रामीण क्षेत्र में निर्बाध रूप से बिजली आपूर्ति की दिशा में चल रहा कार्य पूर्ण होने के कगार पर है। बगहा दो प्रखंड के सेमरा-कटकुईयां पंचायत के झलकौल में बन रहे पावर सब स्टेशन के निर्माण का कार्य अंतिम चरण में है। अगर सब कुछ ठीक ठाक रहा तो अगले महीने चार फीडर से निर्बाध बिजली मिलेगी जिससे लोगों को कटौती व लो वोल्टेज की समस्या से निजात मिलेगी। निर्माण कर रही ईस्ट इंडिया कंपनी के जूनियर मैनेजर सुधीर कुमार ने बताया कि एक माह पूर्व नो लोड चार्ज पर सब ग्रीड को चालू कर दिया गया है। बताया कि अगले माह सितंबर के दूसरे सप्ताह से पावर सब ग्रीड से आपूर्ति बहाल होने की संभावना है। वाल्मीकिनगर विधायक धीरेंद्र प्रताप उर्फ रिंकू सिंह ने बताया कि सेमरा विद्युत उपकेंद्र का निर्माण होने से आदिवासी क्षेत्रों के करीब एक दर्जन पंचायतों को इसका लाभ सीधा मिलेगा। ग्रामीण क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति के प्रति सरकार ज्यादा ध्यान दे रही ताकि विकास की गति में और तेजी लाया जा सके। विदित हो कि बहुत से जगहों पर बिजली की समस्या के कारण फसलों की सिंचाई नहीं हो पा रही है। गांवों में नल जल योजना भी प्रभावित है। सेमरा उप विद्युत केंद्र को 33 हजार की आपूर्ति सेमरा विद्युत उपकेंद्र के दूर-दराज गांवों को निर्बाध रूप से आपूर्ति के लिए चार फीडर बनाया गया है। जिसमें बरवल, लखनिया, कदमहवा व सिधाव में फीडर बनाया बनाया है। अब ग्रामीणों को लो वोल्टेज की समस्या से भी निजात मिल जाएगी। कारण 1.32 लाख की सप्लाई गोपालगंज से रामग नर के लिए होता है और रामनगर से कुम्हिया सब स्टेशन को 33 हजार की आपूर्ति होती है। फिर कुम्हिया से 11 हजार की आपूर्ति। अब सेमरा उप विद्युत केंद्र को सीधे 33 हजार की आपूर्ति होगी। वाल्मीकिनगर के विधायक धीरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ रिंकू सिंह ने कहा कि सेमरा विद्युत उपकेंद्र का निर्माण होने से आदिवासी क्षेत्र के करीब एक दर्जन पंचायतों को निर्बाध रूप से बिजली की आपूर्ति होगी। ऐसे में क्षेत्र का विकास और तेज होगा।

अन्य समाचार