...आखिरकार दो माह बाद जिंदगी की जंग हार गई पीड़िता, पुलिस ने कराया पोस्टमार्टम

...आखिरकार दो माह बाद जिंदगी की जंग हार गई पीड़िता, पुलिस ने कराया पोस्टमार्टम

शिवहर। आखिरकार दो माह बाद जिंदगी की जंग हार गई दुष्कर्म पीड़िता। उसकी जीभ भी काटने का प्रयास किया गया था। बुधवार को अपने घर पर उसकी मौत हो गई। सूचना के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उसकी मौत के बाद गांव में फिर तनाव की स्थिति है। गौरतलब है कि तरियानी थाना क्षेत्र में 18 जून की सुबह उक्त महिला सड़क के किनारे खेत में बेहोशी की हालत में पाई गई थी। दोनों हाथ पीछे से बंधे थे। गर्दन व पीठ समेत शरीर पर जख्म के कई निशान भी थे। महिला की झोली में चार-पांच आम भी थे। स्वजन द्वारा आनन-फानन में महिला को इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया था। जहां कई दिनों तक इलाज के बाद महिला ने अहियापुर पुलिस को दिए गए फर्द बयान में भरत झा नामक व्यक्ति को आरोपित किया था। महिला के फर्द बयान पर 23 जून को शिवहर में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। इसके बाद आरोपित और उसके स्वजन फरार हो गए थे। पहली जुलाई को स्थिति बिगड़ने के बाद पीड़िता को एसकेएमसीएच से पटना को रेफर कर दिया गया था। पीड़िता के इलाज के लिए गांव के लोग सामूहिक रूप से चंदा एकत्रित कर उसके पति तक पहुंचा रहे थे। पटना में इलाज के बाद चिकित्सकों ने महिला को घर भेज दिया था। कुछ दिन से वह बीमार चल रही थी। इस बीच पुलिस के बढ़ते दबाव के बीच आरोपित भरत झा ने दो दिन पूर्व ही कोर्ट में सरेंडर किया था। जबकि, जुलाई में आरोपित के पुत्र ने मुकदमा वापस लेने को लेकर महिला के स्वजनों पर दबाव बनाया था। इन्कार करने पर महिला की पुत्री की पिटाई कर दी थी। मामले में पुलिस ने आरोपित के पुत्र को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।
घर में हुआ बच्चे का जन्म तो होगी कार्रवाई यह भी पढ़ें

अन्य समाचार