महिला सिपाही का शव गांव पहुंचते ही मचा कोहराम, सड़क दुर्घटना हुई थी मौत

महिला सिपाही का शव गांव पहुंचते ही मचा कोहराम, सड़क दुर्घटना हुई थी मौत

संवाद सूत्र, चानन (लखीसराय) : बीते मंगलवार की शाम झारखंड के चतरा में पदस्थापित रेल पुलिस (आरपीएफ) पूर्णिमा कुमारी की मौत सड़क हादसे में हो गई। वे चानन थाना क्षेत्र की संग्रामपुर पंचायत अंतर्गत भंडार गांव के मुकेश ठाकुर की पत्नी । बुधवार की शाम शव के गांव पहुंचते ही कोहराम मच गई। पूरे गांव में इसको लेकर मातम है। पूर्णिमा अपने पति के साथ चतरा में रहती थी और वह गर्भवती थीं। मंगलवार को हजारीबाग से अल्ट्रासाउंड कराकर निजी वाहन से अपने पति के साथ वापस लौट रही थीं। इसी क्रम में तेज रफ्तार एक वाहन से सीधी टक्कर हो गई। इस दुर्घटना पति सहित पूर्णिमा गंभीर रूप से घायल हो गई। निजी वाहन भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायल दंपती को चतरा स्थित सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया जहां चिकित्सक ने महिला को मृत घोषित कर दिया। पति मुकेश ठाकुर का इलाज किया गया जो खतरे से बाहर हैं। उधर चतरा पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव को स्वजनों को सौंप दिया। शव के भंडार गांव पहुंचते ही स्वजनों में कोहराम मच गया। मृतक के ससुर व मुकेश ठाकुर के पिता रघुनंदन ठाकुर ने बताया कि पूर्णिमा गर्भवती थी। रेल पुलिस लाइन में बहू के साथ उसका बेटा भी रह रहा था। इलाज के बाद चिकित्सक के परामर्श से अल्ट्रासाउंड कराकर हजारीबाग से वापस लौट रहा था। इसी दौरान रामटुंडा के समीप सड़क हादसे में मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पूर्णिमा कुमारी को वर्ष 2017 में रेल पुलिस में नौकरी मिली थी। इसके बाद 2020 में शादी हुई थी।
शेखपुरा की महिला ने लखीसराय में गले में फंदा डालकर की खुदकुशी यह भी पढ़ें

अन्य समाचार